संजय शर्मा बनाए गए एयर इंडिया के नए चीफ फाइनेंस ऑफिसर, जानिए टाटा ग्रुप से क्या है नाता

यह नियुक्ति 10 जून, 2024 से प्रभावी होगी। नवनियुक्त सीएफओ, एयर इंडिया के सीईओ और एमडी को सीधे रिपोर्ट करेंगे।

Who is Sanjay Sharma: एयर इंडिया ने बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की है। एयर इंडिया कंपनी ने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में संजय शर्मा की नियुक्ति की घोषणा की है। यह नियुक्ति 10 जून, 2024 से प्रभावी होगी। नवनियुक्त सीएफओ, एयर इंडिया के सीईओ और एमडी को सीधे रिपोर्ट करेंगे।

संजय शर्मा के नियुक्ति का ऐलान शुक्रवार को किया गया। एयर इंडिया ने इस ऐलान के साथ बताया कि वह एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन को रिपोर्ट करेंगे। शर्मा के पास कॉरपोरेट फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और रियल एस्टेट के क्षेत्रों का तीन दशक से अधिक का एक्सपीरिएंस है। शर्मा को टाटा प्रोजेक्ट्स से एयर इंडिया में लाया गया है। टाटा प्रोजेक्ट्स में वह सीएफओ थे।

Latest Videos

पूर्व में कई सीनियर पोस्ट पर रह चुके हैं संजय शर्मा

संजय शर्मा, टाटा प्रोजेक्ट्स के पहले टाटा रियल्टी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएफओ थे। इसके पहले वह दुनिया के जाने माने डॉयचे बैंक समूह में मैनेजिंग डायरेक्टर और इक्विटी पूंजी बाजार के प्रमुख थे। इसके अलावा वह मुंबई में डीएसपी मेरिल लिंच और हांगकांग में मेरिल लिंच एशिया पैसिफिक में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं।

विनोद हेजमादी के रिटायर होने के बाद एयर इंडिया में नियुक्ति

संजय शर्मा, निवर्तमान सीएफओ विनोद हेजमादी का स्थान लेंगे। विनोद हेजमादी, एयर इंडिया में तीन दशक से अधिक समय से सीएफओ रहे हैं। वह अब रिटायर हो रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद एयर इंडिया ने अपने नए सीएफओ का ऐलान किया है।

नए सीएफओ का किया सीईओ ने स्वागत

एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने नवनियुक्त सीएफओ का स्वागत करते हुए कहा कि हमें संजय के नेतृत्व टीम में शामिल होने पर खुशी है और हम एयर इंडिया में चल रहे परिवर्तन में उनके योगदान के लिए तत्पर हैं। हम विनोद को कंपनी में उनकी लंबी सेवा के लिए और निजी स्वामित्व में परिवर्तन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए भी धन्यवाद देते हैं।

यह भी पढ़ें:

PAN Card : कितने साल तक वैलिड रहता है पैन कार्ड, जान लें सबसे जरूरी नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!