संजय शर्मा बनाए गए एयर इंडिया के नए चीफ फाइनेंस ऑफिसर, जानिए टाटा ग्रुप से क्या है नाता

यह नियुक्ति 10 जून, 2024 से प्रभावी होगी। नवनियुक्त सीएफओ, एयर इंडिया के सीईओ और एमडी को सीधे रिपोर्ट करेंगे।

Dheerendra Gopal | Published : May 24, 2024 11:28 AM IST / Updated: May 24 2024, 05:21 PM IST

Who is Sanjay Sharma: एयर इंडिया ने बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की है। एयर इंडिया कंपनी ने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में संजय शर्मा की नियुक्ति की घोषणा की है। यह नियुक्ति 10 जून, 2024 से प्रभावी होगी। नवनियुक्त सीएफओ, एयर इंडिया के सीईओ और एमडी को सीधे रिपोर्ट करेंगे।

संजय शर्मा के नियुक्ति का ऐलान शुक्रवार को किया गया। एयर इंडिया ने इस ऐलान के साथ बताया कि वह एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन को रिपोर्ट करेंगे। शर्मा के पास कॉरपोरेट फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और रियल एस्टेट के क्षेत्रों का तीन दशक से अधिक का एक्सपीरिएंस है। शर्मा को टाटा प्रोजेक्ट्स से एयर इंडिया में लाया गया है। टाटा प्रोजेक्ट्स में वह सीएफओ थे।

पूर्व में कई सीनियर पोस्ट पर रह चुके हैं संजय शर्मा

संजय शर्मा, टाटा प्रोजेक्ट्स के पहले टाटा रियल्टी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएफओ थे। इसके पहले वह दुनिया के जाने माने डॉयचे बैंक समूह में मैनेजिंग डायरेक्टर और इक्विटी पूंजी बाजार के प्रमुख थे। इसके अलावा वह मुंबई में डीएसपी मेरिल लिंच और हांगकांग में मेरिल लिंच एशिया पैसिफिक में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं।

विनोद हेजमादी के रिटायर होने के बाद एयर इंडिया में नियुक्ति

संजय शर्मा, निवर्तमान सीएफओ विनोद हेजमादी का स्थान लेंगे। विनोद हेजमादी, एयर इंडिया में तीन दशक से अधिक समय से सीएफओ रहे हैं। वह अब रिटायर हो रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद एयर इंडिया ने अपने नए सीएफओ का ऐलान किया है।

नए सीएफओ का किया सीईओ ने स्वागत

एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने नवनियुक्त सीएफओ का स्वागत करते हुए कहा कि हमें संजय के नेतृत्व टीम में शामिल होने पर खुशी है और हम एयर इंडिया में चल रहे परिवर्तन में उनके योगदान के लिए तत्पर हैं। हम विनोद को कंपनी में उनकी लंबी सेवा के लिए और निजी स्वामित्व में परिवर्तन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए भी धन्यवाद देते हैं।

यह भी पढ़ें:

PAN Card : कितने साल तक वैलिड रहता है पैन कार्ड, जान लें सबसे जरूरी नियम

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

15 माह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर, आखिर क्यों अचानक हुआ ये हैरान करने वाला इजाफा
G-7 Summit : दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस