Air India New Uniform 2023 : नए लुक में नजर आएंगी एयर इंडिया की एयर होस्टेस, बदलेगा यूनिफॉर्म

एयर इंडिया की फ्लाइट स्टाफ का लुक बदलने वाला है। फ्लाइट क्रू मेंबर्स अब बेहद ही अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। इस साल नवंबर तक एयर इंडिया के स्टाफ का यूनिफॉर्म बदल सकता है। इसका ऐलान अगस्त में ही Air India की तरफ से कर दिया गया था।

बिजनेस डेस्क : एयर इंडिया की एयर होस्टेस अब साड़ी नहीं नए लुक में नजर आने वाली हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट स्टाफ का लुक बदलने वाला है। फ्लाइट क्रू मेंबर्स अब बेहद ही अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। इस साल नवंबर तक एयर इंडिया के स्टाफ का यूनिफॉर्म (Air India New Uniform 2023) बदल सकता है। इसका ऐलान अगस्त में ही Air India की तरफ से कर दिया गया था।

एयर इंडिया स्टाफ का नया यूनिफॉर्म क्या होगा

Latest Videos

इसी साल नवंबर से एयर इंडिया की फ्लाइट का पूरा स्टाफ नए यूनिफॉर्म में नजर आ सकता है। अब फ्लाइट अटेंडेंट्स साड़ी में नहीं दिखाई देंगी। उनके लिए नया लुक तैयार किया गया है। अब एयर होस्टेस चूड़ीदार डिजाइन वाली यूनिफॉर्म पहने नजर आएंगी। वही पुरुष स्टाफ सूट में दिखाई देंगे।

60 साल बाद बदलेगा एयर इंडिया स्टाफ का यूनिफॉर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60 साल बाद एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स का यूनिफॉर्म चेंज होने जा रहा है। साल 1962 में जब जेआरडी टाटा का दौर था, तब इस कंपनी की एयर होस्टेस वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती थीं. महिला स्टाफ स्कर्ट, जैकेट और टोपी में नजर आती थीं. इसके बाद स्पोर्ट साड़ियों को वर्दी के तौर पर क्रू मेंबर्स के लिए चुना गया। तब टाटा एयरलाइंस की ज्यादातर एयरहोस्टेस एंग्लो इंडियन या यूरोपीय मूल की हुआ करती थीं। एयर इंडिया की एयर होस्टेस के लिए पहली साड़ियां बिन्नी मिल्स से खरीदी गई थीं। अब खबर है कि नया यूनिफॉर्म फेसम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा तैयार कर रहे हैं। हालांकि, मनीष मल्होत्रा ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

एयर इंडिया की तरह विस्तारा स्टॉफ का भी नया ड्रेस

बता दें कि विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय होने के बाद इस कंपनी के स्टाफ का यूनिफॉर्म भी बदल जाएगा। एयर इंडिया क्रू मेंबर्स की तरह विस्तारा के फ्लाइट स्टाफ का भी यूनिफॉर्म होगा। 10 अगस्त 2023 को एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने इसकी जानकारी दी थी। तब उन्होंने बताया कि नया लुक पूरी तरह पारंपरिक होगा।

इसे भी पढ़ें

दुनिया के 10 सबसे ज्यादा सोना उगलने वाले देश, जानें कहां है भारत-कनाडा

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh