
Air Asia CEO. एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज की शर्टलेस तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। एयर एशिया के सीईओ बिना शर्ट पहने ही मैनेजमेंट की मीटिंग में शामिल हुए। उनकी शर्टलेस तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा और लोगों ने जमकर कमेंट्स किए। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे गलत करार दिया है। कईयों ने लिखा कि कर्मचारी भी इसी तरह से ऑफिस में काम करेंगे तो क्या मैनेजमेंट स्वीकार कर लेगा।
बिना शर्ट वाली तस्वीर के लिए आलोचना
एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीस ने कम लागत वाली मलेशियाई एयरलाइन की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की। लेकिन उनकी एक तस्वीर ने सारा खेल बिगाड़ दिया। वे बिना शर्ट पहने ही मैनेजमेंट की मीटिंग करते हुए स्पॉट हुए, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है।
सोशल मीडिया पर टोनी फर्नांडीज का मैसेज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर टोनी ने लिखा कि यह तनावपूर्ण सप्ताह था। इसलिए वेरानिता योसेफिन ने मुझे मालिश का सुझाव दिया। इंडोनेशिया और एयर एशिया संस्कृति से मुझे इतना प्यार है कि मैं मालिश भी करा सकता हूं और मैनेजमेंट की मीटिंग भी कर सकता हूं। हम प्रगति कर रहे हैं और आने वाले दिन रोमांचक होंगे। टोनी फर्नांडिस ने लिंक्डइन पर लिखा कि हमने जो बनाया है उस पर हमें गर्व है।
16 अक्टूबर को शेयर किया गया फोटो
यह पोस्ट को 16 अक्टूबर को शेयर किया गया था जिसके बाद से इसे 500 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स भी आए हैं। कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में शर्टलेस तस्वीर भी शेयर कर दी है। यूजर्स ने कहा कि ऑफिस में शर्टलेस मीटिंग करना और मसाज करना बहुत ही गलत है। एक यूजर ने लिखा कि सीईओ होकर इस तरह से करना कहां का नियम है।
यह भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- अनमैरिड और समलैंगिक जोड़े भी गोद ले सकते हैं बच्चा
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News