Job Alert ! देश की दिग्गज IT कंपनी करेगी बंपर भर्ती, 40 हजार फ्रेशर को मिलेगी जॉब

Published : Oct 16, 2023, 04:22 PM ISTUpdated : Oct 16, 2023, 04:41 PM IST
it jobs

सार

टीसीएस के सीओओ एन गणपति सुब्रमण्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि 'कंपनी चालू वित्त वर्ष में 40 हजार कैंपस बेस हायरिंग करेगी। आम तौर पर कंपनी 35-40 हजार लोगों को काम पर रखते हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'

बिजनेस डेस्क : आईटी सेक्टर में जॉब का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) इस फाइनेंशियल ईयर में बंपर भर्तियां करने जा रही है। टीसीएस के सीओओ एन गणपति सुब्रमण्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि 'कंपनी चालू वित्त वर्ष में 40 हजार कैंपस बेस हायरिंग करेगी। आम तौर पर कंपनी 35-40 हजार लोगों को काम पर रखते हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।' फिलहाल अभी टीसीएस में कुल 6.14 लाख एम्प्लॉई हैं।

आईटी सेक्टर में काम करने का सपना होगा पूरा

आईटी फ्रेशर्स के लिए यह खबर इसलिए भी बड़ी है क्योंकि टीसीएस की हायरिंग ऐसे समय में होने जा रही है, जब आईटी सेक्टर की दूसरी कंपनियों में हायरिंग होल्ड है। हाल ही में इंफोसिस के सीएफओ नीलांजन रॉय ने बताया कि पिछले साल उनकी कंपनी ने 50,000 फ्रेशर्स को जॉब दिया था। अब आगे डिमांड बढ़ने के बाद की कंपनी किसी कैंपस में जाएगी।

TCS हायरिंग विवाद के बाद एक्शन

बता दें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज हायरिंग घोटाले में फंसी हुई है। हाल ही में कंपनी से 16 कर्मचारी बाहर निकाल दिए गए हैं। 6 वेंडर के साथ कारोबार भी रोक दिया गया है। कंपनी का कहना है कि जांच में 19 कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। इनमें से 16 को नियम का उल्लंघन करने के चलते नौकरी से बाहर निकाला गया है। जबकि तीन कर्मचारियों को संसाधन प्रबंधन की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है।

6 वेंडर से टीसीएस ने कारोबार रोका

हायरिंग घोटाले के विवाद के बाद टीसीएस ने छह वेंडर, उनके मालिकों और सहयोगियों के साथ किसी भी तरह के कारोबार को कंपनी ने प्रतिबंधित कर दिया है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही टीसीएस ने वर्क फ्रॉम होम कल्चर को खत्म कर सभी एम्प्लॉईज को ऑफिस आने को कहा है। जानकारी मिली है कि अब तक 70 प्रतिशत कर्मचारी वापस भी आ गए हैं।

इसे भी पढ़ें

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 ट्रेन, इनमें वंदे भारत नहीं

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें