Job Alert ! देश की दिग्गज IT कंपनी करेगी बंपर भर्ती, 40 हजार फ्रेशर को मिलेगी जॉब

टीसीएस के सीओओ एन गणपति सुब्रमण्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि 'कंपनी चालू वित्त वर्ष में 40 हजार कैंपस बेस हायरिंग करेगी। आम तौर पर कंपनी 35-40 हजार लोगों को काम पर रखते हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'

बिजनेस डेस्क : आईटी सेक्टर में जॉब का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) इस फाइनेंशियल ईयर में बंपर भर्तियां करने जा रही है। टीसीएस के सीओओ एन गणपति सुब्रमण्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि 'कंपनी चालू वित्त वर्ष में 40 हजार कैंपस बेस हायरिंग करेगी। आम तौर पर कंपनी 35-40 हजार लोगों को काम पर रखते हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।' फिलहाल अभी टीसीएस में कुल 6.14 लाख एम्प्लॉई हैं।

आईटी सेक्टर में काम करने का सपना होगा पूरा

Latest Videos

आईटी फ्रेशर्स के लिए यह खबर इसलिए भी बड़ी है क्योंकि टीसीएस की हायरिंग ऐसे समय में होने जा रही है, जब आईटी सेक्टर की दूसरी कंपनियों में हायरिंग होल्ड है। हाल ही में इंफोसिस के सीएफओ नीलांजन रॉय ने बताया कि पिछले साल उनकी कंपनी ने 50,000 फ्रेशर्स को जॉब दिया था। अब आगे डिमांड बढ़ने के बाद की कंपनी किसी कैंपस में जाएगी।

TCS हायरिंग विवाद के बाद एक्शन

बता दें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज हायरिंग घोटाले में फंसी हुई है। हाल ही में कंपनी से 16 कर्मचारी बाहर निकाल दिए गए हैं। 6 वेंडर के साथ कारोबार भी रोक दिया गया है। कंपनी का कहना है कि जांच में 19 कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। इनमें से 16 को नियम का उल्लंघन करने के चलते नौकरी से बाहर निकाला गया है। जबकि तीन कर्मचारियों को संसाधन प्रबंधन की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है।

6 वेंडर से टीसीएस ने कारोबार रोका

हायरिंग घोटाले के विवाद के बाद टीसीएस ने छह वेंडर, उनके मालिकों और सहयोगियों के साथ किसी भी तरह के कारोबार को कंपनी ने प्रतिबंधित कर दिया है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही टीसीएस ने वर्क फ्रॉम होम कल्चर को खत्म कर सभी एम्प्लॉईज को ऑफिस आने को कहा है। जानकारी मिली है कि अब तक 70 प्रतिशत कर्मचारी वापस भी आ गए हैं।

इसे भी पढ़ें

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 ट्रेन, इनमें वंदे भारत नहीं

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग