
Israel Gaza Attack: इजराइल की सेना ने गाजा बॉर्डर (Gaza Border) को पूरी तरह से घेर लिया है। खबर तो ये भी है कि इजराइली सेना गाजा में घुस गई है। इसी बीच फिलिस्तीनि (Palestinian) नागरिकों ने अपनी जान का खतरा बताते हुए अब यूनाइटेड नेशन (United Nations) से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि हमास-इजराइल युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 3600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
हम मरनेवाले हैं, जल्दी मदद भेजें
फलस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) ने X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपनी एक कर्मचारी हेलेन के व्हाट्सएप मैसेज को दिखाया है। इस मैसेज में कहा गया है- हम मरनेवाले हैं। हममें से शायद की कोई बचे। गाजा में पूरे चौराहे पर बमबारी हुई है और जहां-तहां डेडबॉडीज बिखरी पड़ी हैं। इससे पहले कि देर हो जाए, हमारी मदद करें। UNRWA ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- गाजा पट्टी में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। इस तरह के मैसेज हमारे UNRWA के कई साथियों से मिल रहे हैं।
भोजन-पानी और दवा के बिना मर रहे लोग
UNRWA ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- गाजा में मानवीय संकट गहराता जा रहा है। हमारी साथी राव्या ने बताया कि वहां से भाग रहे लोगों को खाना-पानी और दवाओं की जरूरत है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते वो मर रहे हैं।
हमास ने इजराइल पर हमला कर शुरू की जंग
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास (Hamas) ने सबसे पहले इजराइल (Israel) पर एक साथ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर युद्ध शुरू किया। इतना ही नहीं, हमास के आतंकी पैदल और पैरॉशूट से भी इजराइल में घुसे और बेगुनाह लोगों, महिलाओं और बच्चों की हत्याएं कीं। साथ ही कई लोगों को बंधक भी बना लिया। बाद में इजराइल ने जवाबी र्कारवाई की जो अब तक जारी है।
ये भी देखें :
इधर गाजा में घुसी इजराइली सेना, उधर हमास ने वीडियो जारी कर दे डाली इतनी बड़ी धमकी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News