सार
इजराइल-हमास युद्ध को 9 दिन हो चुके हैं। इसी बीच खबर है कि इजराइल की सेना गाजा में घुस चुकी है। हालांकि, अभी तक उसे ऑफिशियल ऑर्डर नहीं मिले हैं। दूसरी ओर, हमास ने एक वीडियो जारी कर सीधे-सीधे इजराइल को धमकी दे डाली है।
Hamas vs Israel War Update: इजराइल-हमास युद्ध को 9 दिन हो चुके हैं। इजराइल की सेना ने पूरे गाजा बॉर्डर को घेर लिया है, जहां अब आर्मी के ट्रक और टैंक्स नजर आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि इजराइल की सेना गाजा में घुस चुकी है। हालांकि, अभी तक उसे ऑफिशियल ऑर्डर नहीं मिले हैं। दूसरी ओर, हमास ने एक वीडियो जारी कर सीधे-सीधे इजराइल को धमकी दे डाली है।
हमास ने इजराइली टैंक उड़ाते हुए जारी किया वीडियो
फिलिस्तीन समर्थित आतंकी संगठन हमास ने इजराइल की सेना को धमकी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लिखा है- देखें, गाजा में घुसते ही क्या चीज आपका इंतजार कर रही है। इस वीडियो में हमास के आतंकियो ने इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के सबसे पावरफुल टैंक को उड़ाते हुए फिल्माया है। एक तरह से ये हमास की इजराइल को वॉर्निंग है।
हमास के इस काल्पनिक वीडियो में क्या-क्या?
हमास द्वारा जारी किए गए इस काल्पनिक वीडियो में आतंकी अचानक जमीन के नीचे बनी एक सुरंग से बाहर निकलते हैं और उनके एंटी टैंक मिसाइलें होती हैं। हमास के ये आतंकी अचानक इजरायली टैंकों के सामने आकर उन्हें उड़ा देते हैं। कुछ आतंकी इजरायली सैनिकों को हेंड ग्रेनेड से मारते दिख रहे हैं। इसके बाद हमास अपनी जीत का जश्न मानते हुए टैंक पर खड़े होकर अल्ला हू अकबर के नारे भी लगाते हैं।
अब तक दोनों ओर से 3600 से ज्यादा मौतें
इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 1300 इजराइली मारे गए हैं। वहीं, इजराइल के हमले में 2300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। इजराइल की सेना ने अब तक हमास के 3 टॉप-कमांडर को मार गिराया है। इनमें अली कादी, मुराद अबु मुराद और बिलाल अल-कदरा का नाम शामिल है।
ये भी देखें :
इजराइल ने हमास के टॉप कमांडर को ठोका, जेहाद के कई अड्डे भी ढहाए