शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना भले ही थोड़ा जोखिमभरा है, लेकिन इससे मिलने वाले रिटर्न्स से लोग मालामाल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है, जिसने सिर्फ 10 साल में निवेशकों को 7500% का रिटर्न दिया है।
Multibagger Stock List 2023: शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना भले ही थोड़ा जोखिमभरा है, लेकिन इससे मिलने वाले रिटर्न्स से लोग मालामाल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है, जिसने सिर्फ 10 साल में निवेशकों को 7500% का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, सिर्फ तीन साल में ही इस शेयर की कीमत में 366% की तेजी आई है।
10 साल में 7500% से ज्यादा का रिटर्न
अल्काइल अमीन्स केमिकल्स लिमिटेड (Alkyl Amines Chemicals) के शेयर ने पिछले 10 साल में इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है। तब से अब तक इस शेयर ने 7,500% का रिटर्न दिया है। मतलब इस शेयर में अगर किसी ने 10 साल पहले 10 हजार रुपए का इन्वेस्ट किया होता, तो आज उसकी कीमत बढ़कर 7 लाख रुपए से ज्यादा होती।
5 साल में करीब 900% चढ़ा शेयर
अल्काइल अमीन्स केमिकल्स लिमिटेड (Alkyl Amines Chemicals) का शेयर पिछले 5 साल में करीब 900% उछल गया है। शुक्रवार को एनएसई पर अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स का शेयर 1.15% की गिरावट के साथ 2,441 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, शानदार रिटर्न के बाद भी मार्केट एक्सपर्ट्स का इस शेयर को लेकर कहना है कि इन्वेस्टर्स फिलहाल इस स्टॉक से दूर ही रहें।
Alkyl Amines Chemicals ने बनाया 3226 का हाई
Alkyl Amines Chemicals के 52 वीक हाई की बात करें तो यह 3226 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 2146 रुपए का है। कंपनी का मार्केट कैप 12,475 करोड़ रुपए है।
क्या करती है Alkyl Amines Chemicals?
अल्काइल अमीन्स केमिकल्स लिमिटेड (Alkyl Amines Chemicals) कंपनी मुख्यत: एग्रोकेमिकल, रबर केमिकल और वॉटर ट्रीटमेंट इंडस्ट्रीज के लिए एमीन्स और अमीन से जुड़े हुए केमिकल्स बनाती है। बता दें कि कंपनी में फिलहाल प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.99% है, जबकि 28.01 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
(नोट : शेयर बाजार में निवेश जोखिमभरा है। निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट्स की राय जरूर ले लें। )
ये भी देखें :