Odisha Train Accident: रेल हादसे में मारे गए लोगों के लिए आगे आया अडाणी ग्रुप, उठाएगा बच्चों की पढ़ाई का खर्च

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार 2 जून की शाम करीब 7 बजे हुए रेल हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस रेल एक्सीडेंट में 1175 लोग घायल हुए हैं। इसी बीच, गौतम अडाणी मारे गए लोगों के बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई है।

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार 2 जून की शाम करीब 7 बजे हुए रेल हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस रेल एक्सीडेंट में 1175 लोग घायल हुए हैं। घायलों की मदद के लिए रेल प्रशासन के अलावा NDRF की टीमें भी लगी हुई हैं। इसी बीच, देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने रेल हादसे में मारे गए लोगों के बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई है।

अडाणी ने उठाया पढ़ाई का खर्चा

Latest Videos

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ट्वीट करते हुए लिखा- उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले, यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है। लोग अडाणी ग्रुप की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

लोग कर रहे अडाणी की तारीफ

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- ये देश के उद्योगपति हैं, जिन्हें हम विदेशी दुश्मनों के बहकावे में अनाप-शनाप बोल रहे थे? आज मुसीबत और दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़े हैं। एक और यूजर ने लिखा- बहुत ही सराहनीय कदम। अगर हर भारतीय इसी तरह एक-दूसरे का हाथ पकड़ ले तो कभी कोई भारतीय खुद को अकेला नहीं समझेगा।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 2 जून की शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर ओडिशा के बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान शालीमार (हावड़ा) से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में इस मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन की बोगियां बगल के ट्रैक पर बिखर गईं। थोड़ी ही देर में डाउन लाइन से बेंगलुरू-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस आ गई और उसकी टक्कर दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल से हो गई। इस हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं।

ये भी देखें : 

Odisha Train Accident: ट्रेन में टिकट बुक करते समय कर लें ये जरूरी काम, 35 पैसे में मिलेगा 10 लाख तक बीमा कवर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'