सार

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए रेल हादसे (Odisha Train Accident) में अब 288 लोगों की मौत हो चुकी है और 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं। क्या आप जानते हैं कि टिकट बुक करते समय इंश्योरेंस का ऑप्शन लेने पर पैसेंजर को 10 लाख तक का बीमा कवर मिलता है।

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए रेल हादसे (Odisha Train Accident) में अब 288 लोगों की मौत हो चुकी है और 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं। रेल हादसे में इतनी बड़ी संख्या में मारे गए लोगों की जिंदगी तो नहीं लौटाई जा सकती, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टिकट बुक करते समय इंश्योरेंस का ऑप्शन लेने पर पैसेंजर को 10 लाख तक का बीमा कवर मिलता है।

ऑप्शनल होता है Travel Insurance
ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुक करते समय IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) यात्रियों को इंश्योरेंस का ऑप्शन देता है। इस इंश्योरेंस में सफर के दौरान होने वाले नुकसान के साथ ही जान-माल की हानि भी कवर रहती है। IRCTC यात्रियों को सिर्फ 35 पैसे की मामूली फीस पर 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर देता है। हालांकि, ये ऑप्शनल होता है। मतलब आप चाहें तो लें, ये आपकी मर्जी है।

एक ही PNR में सभी पैसेंजर का इंश्योरेंस

जब भी IRCTC की वेबसाइट से हम ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो वहां पेमेंट प्रॉसेस से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel insurance) का ऑप्शन मिलता है। अगर अगर इसे चुनते हैं, तो सिर्फ 35 पैसे में ये बीमा कवर मिल जाता है। बता दें कि ये बीमा कवर एक पीएनआर (PNR) के जरिए जितने भी यात्रियों के टिकट बुक किए जाते हैं, उन सभी पर अप्लाई होता है.

IRCTC के इंश्योरेंस में कवर होती हैं ये चीजें

IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, सिर्फ 35 पैसे की फीस में जो बीमा कवर दिया जाता है, उसमें स्थायी आंशिक विकलांगता (permanent partial disability), स्थायी पूर्ण विकलांगता (permanent total disability), चोट या गंभीर चोटों को लेकर ट्रांसपोर्टेशन से लेकर हॉस्पिटल में एडमिट होने का खर्च और यात्रा के दौरान मृत्यु को भी शामिल किया जाता है।

किस कैटेगरी में कितना इंश्योरेंस कवर?

IRCTC द्वारा दिए जाने वाले इस इंश्योरेंस कवर के दौरान अगर कोई एक्सीडेंट होता है और पैसेंजर जख्मी होता है, तो उसे 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता है। वहीं, स्थायी आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख रुपये तक का कवर दिया जाता है। अगर एक्सीडेंट के दौरान किसी पैसेंजर की मौत हो जाती है, तो फिर उसकी डेडबॉडी के ट्रांसपोर्टेशन के लिए 10 हजार रुपये और मौत या स्थायी पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है।

ये भी देखें : 

LIC की इस स्कीम में एक बार भरें प्रीमियम, जिंदगीभर नहीं रहेगी पेंशन की टेंशन