Anant-Radhika Wedding: शादी से पहले एक फ्रेम में दिखी अंबानी फैमिली, पिंक लहंगे ने बड़ी बहू की खूबसूरती में लगाया चार चांद

Published : Jul 12, 2024, 05:50 PM ISTUpdated : Jul 12, 2024, 05:59 PM IST
Ambani family in one frame

सार

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के पहले पूरी अंबानी फैमिली एक फ्रेम में नजर आई। इस दौरान अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता के पिंक लहंगे ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। श्लोका गोद में बेटी वेदा को लिए मुस्कुराती नजर आईं।

Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी के पहले पूरा अंबानी परिवार एक फ्रेम में नजर आया। वेडिंग वेन्यू रिलायंस जियो वर्ल्ड सेंटर में पहुंचते ही अंबानी फैमिली ने एक साथ पोज दिया। इस दौरान मुकेश-नीता अंबानी के अलावा बड़े बेटे आकाश, बहू श्लोका, दामाद आनंद पीरामल, बेटी ईशा अंबानी, पोते-पोती पृथ्वी और वेदा और साथ में अनंत अंबानी नजर आए।

श्लोका के पिंक लहंगे ने खूबसूरती में लगाया चार चांद

इस दौरान अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता के पिंक लहंगे ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। श्लोका गोद में बेटी वेदा को लिए मुस्कुराती नजर आईं। पूरी फैमिली ने होनेवाले दूल्हे राजा अनंत अंबानी के साथ पोज दिए।

गोल्डन शेरवानी में दिखे दूल्हे राजा अनंत

शादी से ठीक पहले अनंत अंबानी गोल्डन शेरवानी में नजर आए। वहीं बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने खासतौर पर अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर Ranghaat घाघरा पहना। वहीं, उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी पिंक कुर्ते और पायजामें में दिखे, जबकि मुकेश अंबानी व्हाइट कलर की शेरवानी और ब्लैक शूज में पोज देते नजर आए।

लाइट पिंक ड्रेस में दिखे अंबानी के बेटी-दामाद

वहीं, अंबानी के बेटी दामाद ईशा-आनंद पीरामल पिंक ड्रेस में ट्यूनिंग करते नजर आए। आनंद पीरामल लाइट पिंक कुर्ते पजामे में दिखे तो ईशा अंबानी ने मैचिंग कलर का लहंगा पहना। इसके अलावा ईशा ने बड़े से नेकलेस, मांग टीका, ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कम्प्लीट किया।

15 जुलाई तक होंगे अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह है। इसमें तमाम मेहमान वर-वधू को आशीर्वाद देंगे। इस इवेंट के लिए ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रखा गया हैं। इसके बाद 14 जुलाई को मंगल उत्सव होगा। वहीं, इसके अगले दिन यानी सोमवार 15 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा। रिसेप्शन रिलायंस जियो वर्ल्ड में शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा।

ये भी देखें :

बेटे अनंत की शादी में मुकेश अंबानी ने पानी की तरह बहाया पैसा, लगवा दिए 100 प्राइवेट जेट

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें