Big News: अडानी ने अमेरिका की बेन कैपिटल को बेची 90 फीसदी हिस्सेदारी, एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

अडानी ग्रुप ने अमेरिका की ब्रेन कैपिटल कंपनी को 90 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। बेन कैपिटल ने अडानी कैपिटल को एक्वायर करने के लिए एग्रीमेंट किया है। गौरव गुप्ता 10 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। 

 

 

बिजनेस डेस्क। अमेरिकी की कंपनी बेन कैपिटल अब अडानी ग्रुप की 90 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस समझौते के जरिए कंपनी में अडानी ग्रुप का 100 फीसदी प्राइवेट इन्वेस्टमेंट खरीद लिया जाएगा। इसके साथ गौरव गुप्ता कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पूरी तरह से बढ़ा रहे हैं।

बेन कैपिटल को बेच दी 90 फीसदी हिस्सेदारी
अडानी  ग्रुप के फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस का कुल इवैलुएशन 1600 करोड़ रुपये है। एग्रीमेंट के बाद अडानी परिवार ने बैंकिंग सेक्टर के अपने बिजनेस की 90 फसदी हिस्सेदारी बेन कैपिटल को बेच ही दी है। इस बिजनेस को 2017 में लॉन्च किया गया था। अब गौरव गुप्ता की लीडरशिप में बेन कंपनी बैकिंग कंपनियों में बढ़ोतरी के लिए अतिरिक्त 983 करोड़ रुपये इनवेस्ट करेगी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Adani Group Share Price: बाजार में गिरावट के बाद भी रॉकेट बने अडानी के ये 2 शेयर, एक स्टॉक पर तो अपर सर्किट

गौरव गुप्ता अभी भी 10 परसेंट के पार्टनर
अमेरिका स्थित प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल ने अडानी ग्रुप की गैर-बैंकिंग फाइनेशियल कंपनी अडानी कैपिटल और अडानी हाउसिंग की 90 फीसदी पार्टनरशिप के लिए एक एग्रीमेंट साइन कर लिया है। इसकी घोषणा 23 जुलाई को कर दी गई है। प्रबंध निदेशक और कंपनी के सीईओ गौरव गुप्ता के पास अभी भी बाकी बचे 10 फीसदी की हिस्सेदारी रहेगी।

गौतम अडानी ने समझौते पर कही ये बात 
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि गौरव को वह इन्वेस्टमेंट बैंकर होने के दिनों से जानते हैं। गौरव एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहते थे और इसलिए मैंने उनका सपोर्ट किया। उन्होंने न केवल सेमी-अर्बन और ग्रामीण भारत क्षेत्र पर ध्यान दिया बल्कि अच्छा फाइनेंशियल बैंकिंग सर्विसेज बनाया है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप में भी सपोर्ट किया।

ये भी पढ़ें. इन शेयरों से अगले 5 दिन में होगी तगड़ी कमाई, Adani ग्रुप के भी 3 Stock

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गिरे थे अदाणी ग्रुप के शेयर  
जनवरी 2023 में शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी समूह पर रिपोर्ट जारी की थी। इसमें आरोप लगाए गए थे कि अडानी समूह ने शेयरों में हेराफेरी कर कई साल धांधली की। रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए थे। 

अडानी ग्रुप का नए प्रोजेक्ट पर ध्यना 
अडानी ग्रुप ने इनवेस्टर्स का भरोसा जीतने के लिए कई बड़े कदम भी उठाए हैं। इसके साथ ही अडानी ग्रुप अपने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बिजनेस पर फोकस कर रहा है। इसमें मुंबई के बाहरी इलाके में एक नया एयरपोर्ट बनाना भी शामिल है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट