Share Market Prediction: इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर मार्केट, जानें वो 4 फैक्टर जो बाजार पर डालेंगे असर

पिछले पूरे हफ्ते शेयर मार्केट में जबर्दस्त तेजी के बाद आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। ऐसे में अब इस हफ्ते बाजार का मूड कैसा रहेगा। आखिर कौन-से होंगे वो 4 फैक्टर जो बाजार की दिशा तय करेंगे, आइए जानते हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Jul 23, 2023 3:41 PM IST

Share Market Prediction: पिछले पूरे हफ्ते शेयर मार्केट में जबर्दस्त तेजी के बाद आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 887 अंकों की गिरावट रही तो वहीं निफ्टी भी 234 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। ऐसे में अब इस हफ्ते बाजार का मूड कैसा रहेगा। आखिर कौन-से होंगे वो 4 फैक्टर जो बाजार की दिशा तय करेंगे, आइए जानते हैं।

1- दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे

इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, जो बाजार के लिए काफी अहम रहेंगे। इन कंपनियों में L & T, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैब, सिप्ला, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, टेक महिंद्रा, ACC, श्री सीमेंट, नेस्ले इंडिया और NTPC जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस हफ्ते करीब 380 कंपनियों के 2024 की पहली तिमाही के नतीजे आने हैं। इनके पॉजिटिव रिजल्ट बाजार को तेजी की तरफ ले जा सकते हैं। वहीं, नेगेटिव रिजल्ट का बुरा इम्पेक्ट भी पड़ सकता है।

2- फेडरल रिजर्व (US Fed) का ब्याज दरों पर फैसला

इसी हफ्ते 26 जुलाई को अमेरिका के फेड रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों को लेकर भी फैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि फेड रिजर्व ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है। ऐसे में बाजार का सेंटिमेंट ब्याज दरों के हिसाब से ही तय होगा। वहीं, 28 जुलाई को बैंक ऑफ जापान भी नई ब्याज दरों का ऐलान कर सकता है।

3- कच्चे तेल की कीमतें

क्रूड ऑयल भी बाजार के सेंटिमेंट पर असर डालता है। पिछले हफ्ते क्रूड में तेजी देखी गई और ये करीब 81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते से तुलना करें तो क्रूड की कीमत करीब 1.5 प्रतिशत ज्यादा हो चुकी है। अगर कच्चे तेल के दाम और उपर जाते हैं, तो बाजार के लिए अच्छी स्थिति नहीं होगी।

4- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII)

विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी की बदौलत ही शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। पिछले हफ्ते FII ने 3100 करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया है। जुलाई की बात करें तो इस महीने अब तक करीब 17,700 करोड़ रुपए की खरीदारी FII कर चुके हैं। आगे भी इसके बने रहने की उम्मीद है। ऐसे में बाजार को काफी सपोर्ट मिलेगा।

ये भी देखें : 

शेयर बाजार धड़ाम, 900 अंक टूटा; जानें सरपट दौड़ रहे सेंसेक्स में आखिर क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट

Read more Articles on
Share this article
click me!