
Pakistani Bride weighed 70 kg gold bricks: शादियों में पानी की तरह पैसा बहाना धीरे-धीरे लोगों का शौक बनता जा रहा है। कई बिजनेसमैन अपने बेटे-बेटियों की शादी में करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं। ताकि जिंदगी में एक बार आने वाला ये मौका हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन जाए। कुछ ऐसा ही एक पाकिस्तानी दुल्हन ने हाल ही में किया है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, इस पाकिस्तानी दुल्हन ने खुद को सोने की ईंटों से तुलवाया है।
70 किलो सोने की ईंटो से तौली गई दुल्हन
दरअसल, एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी दुबई में की। इस दौरान शादी में आए मेहमान उस वक्त शॉक्ड रहे गए, जब उन्होंने देखा कि दुल्हन को सोने में तौला जा रहा है। इस बिजनेसमैन ने अपनी बेटी को उसके वजन के बराबर (70 किलो) सोने की ईंटों से तौल दिया। तराजू के एक पलड़े पर दुल्हन को बैठाया गया, जबकि दूसरे पर उसके वजन के बराबर सोने की ईंटे रखी गईं।
लोगों ने बताया पैसे की बर्बादी
दुबई में हुई इस आलीशान शादी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने इसे पैसे की बर्बादी बताते हुए दुल्हन और उसके घरवालों को जमकर कोसा। एक शख्स ने कहा कि पाकिस्तान इस समय बदहाली के दौर से गुजर रहा है, लेकिन कुछ लोगों को अपनी शान-ओ-शौकत दिखाने और शेखी बघारने से ही फुर्सत नहीं है। वहीं, एक और शख्स ने कहा- अगर इतना पैसा गरीब लोगों में बांट दिया होता, तो उनकी दुआएं मिलतीं। एक अन्य यूजर ने कहा- पाकिस्तान में भूखो मरने की नौबत है और ये दिखावा कर रहे हैं।
दुल्हन ने बताई हकीकत
वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने दुल्हन को भी खूब भला-बुरा कहा। इस पर दुल्हन ने सोने की ईंटों का सच बताते हुए कहा- बॉलीवुड मूवी'जोधा अकबर' की थीम को अपनी शादी में शामिल करने के लिए हमने सोने से तोलने की रस्म निभाई। लेकिन लोगों ने इसका गलत मतलब निकाला और इसे दहेज से जोड़कर भी देखा। दुल्हन ने ये भी कहा कि ये ईंटे पूरी तरह से सोने की नहीं थीं, बल्कि इनमें सिर्फ सोने का पानी चढ़ा हुआ था। इन्हें ड्रेस और ज्वेलरी से मैच करते हुए तैयार करवाया गया था।
ये भी देखें :
ये हैं पाकिस्तान की 10 सबसे खूबसूरत और महंगी एक्ट्रेस
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News