तो क्या अब हट जाएगी Twitter की चिड़िया, एलन मस्क ने ट्वीट में दिए संकेत, जानें क्या है वजह

Published : Jul 23, 2023, 11:40 AM ISTUpdated : Jul 23, 2023, 12:06 PM IST
Twitter Logo

सार

ट्विटर में दिखने वाली चिड़िया जल्द गायब हो सकती है। जी हां, ट्विटर के मालिक एलन मस्क के एक ट्वीट से कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं। मस्क के हालिया ट्वीट ने ट्विटर के लोगो को पुराना बताते हुए इसमें बदलाव के संकेत दिए हैं।

Twitter Logo: ट्विटर में दिखने वाली चिड़िया अब गायब होने वाली है। जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क के एक ट्वीट से कुछ इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। मस्क के हालिया ट्वीट ने ट्विटर के लोगो को पुराना बताते हुए इसमें बदलाव के संकेत दिए हैं। बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क एक के बाद एक बदलाव कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही मस्क ने कहा है कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज (DM) करने के लिए भी अब फीस चुकानी होगी।

क्या संकेत देता है Elon Musk का ट्वीट?

दरअसल, एलन मस्क में हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा- ट्विटर का पुराना लोगो शेयर करते हुए लिखा- लोगो ऐसा ही होगा, पर उसमें X होगा। हम जल्द ही ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। अपने एक और ट्वीट में एलन मस्क ने कहा- अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।

 

एलन मस्क की कंपनियों के लोगो में 'X'

बता दें कि एलन मस्क की ज्यादातर कंपनियों के नाम या लोगो में X को शामिल किया गया है। उन्होंने अपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन कंपनी SpaceX के नाम में भी X रखा है। इसी तरह उनकी हालिया कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI में भी X को शामिल किया है। ऐसे में उनके हालिया ट्वीट से ये साफ संकेत मिल रहा है कि वे ट्विटर के लोगो और नाम में भी X शामिल कर सकते हैं।

 

मंगल ग्रह पर दुनिया बसाना चाहते हैं Elon Musk

28 जून, 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में पैदा हुए एलन मस्क SpaceX और Tesla के फाउंडर और CEO हैं। एलन मस्क के पास कभी कैलिफोर्निया में 7 आलीशान बंगले थे। लेकिन उन्होंने इन सभी घरों को बेच दिया। उनकी ख्वाहिश है कि वो मंगल पर अपनी दुनिया बसाएं। एलॉन मस्क ने कहा था कि 2050 तक वो 10 लाख लोगों को मंगल ग्रह पर भेजना चाहते हैं। वहां वो एक कॉलोनी बसाने के लिए अपनी सारी प्रॉपर्टी बेच देना चाहते हैं।

ये भी देखें : 

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk के पास नहीं है खुद का घर, रहते हैं किराए से

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग