इस नन्हे फ्लॉवर पॉट की कीमत में आ जाएगी लग्जरी CAR, जानें क्या है खासियत

आपने सोचा है कि घर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले फ्लॉवर पॉट की कीमत इतनी होगी कि उसमें बड़े आराम से लग्जरी कार खरीदी जा सके। यूके के एक थ्रिफ्ट स्टोर से महज 2.5 पौंड में खरीदा गया फूलदान 9000 पौंड में बिकने के लिए तैयार है।

Expensive Flower Pot: कभी आपने सोचा है कि घर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले फ्लॉवर पॉट की कीमत इतनी होगी कि उसमें बड़े आराम से लग्जरी कार खरीदी जा सके। यूके के एक थ्रिफ्ट स्टोर से महज 2.5 पौंड (260 रुपए) में खरीदा गया छोटा-सा फूलदान (फ्लॉवर पॉट) 9000 पौंड में बिकने के लिए तैयार है। अगर रुपए में देखें तो इस फूलदान की कीमत करीब 10 लाख रुपए तक आंकी गई है।

महज 10 सेंटीमीटर का है ये नन्हा फूलदान

Latest Videos

कैंटरबरी ऑक्शन गैलरी के मुताबिक, इंग्लिश काउंटी सरे में 10 सेमी लंबे इस फ्लॉवर पॉट को दो दोस्तों ने मिलकर खरीदा है। इस फूलदान के विक्रेता करेन के मुताबिक, मैं और मेरा साथी अहमत दुकान में घूम रहे थे। मैं हमेशा किताबें देखता हूं, जबकि वो आर्ट एंड क्राफ्ट और एंटीक चीजों की तलाश में रहता है। हालांकि, वो कोई इन चीजों का एक्सपर्ट नहीं है, लेकिन उसे ये अच्छी तरह पता होता है कि असली चीज क्या है।

 

नामिकावा यासुयुकी द्वारा बनाया गया एंटीक क्राफ्ट

मेरा दोस्त अहमत मेरे पास आया और उसने मुझे ये नन्हा फूलदान दिखाया। इस पर मैंने बुझे हुए मन से तंज कसते हुए कहा-बहुत सुंदर। हालांकि, उसने मुझे इस फूलदान पर उकेरे हुए कुछ निशान दिखाए। कैंटरबरी नीलामी गैलरी के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये मीजी काल के दौरान जापान के सबसे प्रसिद्ध कलाकारों में से एक नामिकावा यासुयुकी द्वारा बनाया गया एंटीक क्राफ्ट है।

खरीदने वाले को नहीं पता कितना कीमती है

वहीं, गैलरी की को-डायरेक्टर क्लियोना किलरॉय के मुताबिक इस आइटम की बहुत ज्यादा डिमांड थी। विक्रेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि फूलदान असली है या नकली। लेकिन नीलामी घर से कॉन्टैक्ट करने से पहले जोड़े ने इसे 2.50 पाउंड में खरीद लिया।

29-30 जुलाई को नीलामी

कैंटरबरी नीलामी गैलरी की को-डायरेक्टर क्लियोना किलरॉय ने बताया कि यासुयुकी के क्योटो स्टूडियो का खूबसूरत काम कई संग्रहों में रखा गया है और इसकी काफी डिमांड है। यासुयुकी और नामिकावा सोसुके 18वीं सदी के आखिर और 19वीं सदी की शुरुआत के सबसे मशहूर क्लौइजन आर्टिस्ट थे। बता दें कि अब ये फूलदान 29-30 जुलाई को हमारी ऑनलाइन वीकेंड सेल में नीलामी के लिए आएगा।

ये भी देखें : 

यहां औरत के जिस्म पर परोसते हैं खाना, जानें दुनिया के 8 अजीबोगरीब होटल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi