इस नन्हे फ्लॉवर पॉट की कीमत में आ जाएगी लग्जरी CAR, जानें क्या है खासियत

Published : Jul 23, 2023, 07:46 PM ISTUpdated : Jul 23, 2023, 07:47 PM IST
Most Expensive Flower Pot

सार

आपने सोचा है कि घर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले फ्लॉवर पॉट की कीमत इतनी होगी कि उसमें बड़े आराम से लग्जरी कार खरीदी जा सके। यूके के एक थ्रिफ्ट स्टोर से महज 2.5 पौंड में खरीदा गया फूलदान 9000 पौंड में बिकने के लिए तैयार है।

Expensive Flower Pot: कभी आपने सोचा है कि घर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले फ्लॉवर पॉट की कीमत इतनी होगी कि उसमें बड़े आराम से लग्जरी कार खरीदी जा सके। यूके के एक थ्रिफ्ट स्टोर से महज 2.5 पौंड (260 रुपए) में खरीदा गया छोटा-सा फूलदान (फ्लॉवर पॉट) 9000 पौंड में बिकने के लिए तैयार है। अगर रुपए में देखें तो इस फूलदान की कीमत करीब 10 लाख रुपए तक आंकी गई है।

महज 10 सेंटीमीटर का है ये नन्हा फूलदान

कैंटरबरी ऑक्शन गैलरी के मुताबिक, इंग्लिश काउंटी सरे में 10 सेमी लंबे इस फ्लॉवर पॉट को दो दोस्तों ने मिलकर खरीदा है। इस फूलदान के विक्रेता करेन के मुताबिक, मैं और मेरा साथी अहमत दुकान में घूम रहे थे। मैं हमेशा किताबें देखता हूं, जबकि वो आर्ट एंड क्राफ्ट और एंटीक चीजों की तलाश में रहता है। हालांकि, वो कोई इन चीजों का एक्सपर्ट नहीं है, लेकिन उसे ये अच्छी तरह पता होता है कि असली चीज क्या है।

 

नामिकावा यासुयुकी द्वारा बनाया गया एंटीक क्राफ्ट

मेरा दोस्त अहमत मेरे पास आया और उसने मुझे ये नन्हा फूलदान दिखाया। इस पर मैंने बुझे हुए मन से तंज कसते हुए कहा-बहुत सुंदर। हालांकि, उसने मुझे इस फूलदान पर उकेरे हुए कुछ निशान दिखाए। कैंटरबरी नीलामी गैलरी के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये मीजी काल के दौरान जापान के सबसे प्रसिद्ध कलाकारों में से एक नामिकावा यासुयुकी द्वारा बनाया गया एंटीक क्राफ्ट है।

खरीदने वाले को नहीं पता कितना कीमती है

वहीं, गैलरी की को-डायरेक्टर क्लियोना किलरॉय के मुताबिक इस आइटम की बहुत ज्यादा डिमांड थी। विक्रेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि फूलदान असली है या नकली। लेकिन नीलामी घर से कॉन्टैक्ट करने से पहले जोड़े ने इसे 2.50 पाउंड में खरीद लिया।

29-30 जुलाई को नीलामी

कैंटरबरी नीलामी गैलरी की को-डायरेक्टर क्लियोना किलरॉय ने बताया कि यासुयुकी के क्योटो स्टूडियो का खूबसूरत काम कई संग्रहों में रखा गया है और इसकी काफी डिमांड है। यासुयुकी और नामिकावा सोसुके 18वीं सदी के आखिर और 19वीं सदी की शुरुआत के सबसे मशहूर क्लौइजन आर्टिस्ट थे। बता दें कि अब ये फूलदान 29-30 जुलाई को हमारी ऑनलाइन वीकेंड सेल में नीलामी के लिए आएगा।

ये भी देखें : 

यहां औरत के जिस्म पर परोसते हैं खाना, जानें दुनिया के 8 अजीबोगरीब होटल

PREV

Recommended Stories

IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार
RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?