PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, जानें कब आएगा अकाउंट में ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें Passbook

अगर आपका भी PF (Provident Fund) कटता है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में जल्द ही उनके ब्याज का पैसा क्रेडिट होने वाला है। इससे 7 करोड़ पीएफ धारकों को फायदा होगा।

EPFO: अगर आपका भी PF (Provident Fund) कटता है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में जल्द ही उनके ब्याज का पैसा क्रेडिट होने वाला है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के बोर्ड द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF पर तय 8.15% ब्याज दर को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, EPF खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा अगस्त महीने से आना शुरू हो जाएगा। बता दें कि बीते कुछ साल से प्रॉविडेंट फंड के इंटरेस्ट का पैसा समय से खाते में नहीं आ रहा है।

7 करोड़ से ज्यादा PF धारकों को मिलेगा पैसा

Latest Videos

बता दें कि EPFO के 7 कि PF अकाउंट में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों का कंट्रीब्यूशन होता है। इसमें बेसिक और डियरनेस अलाउंस (DA) मिलाकर 24 फीसदी हिस्सा जमा होता है। लेकिन ब्‍याज पूरी रकम पर नहीं मिलता है। आपका PF हर महीने कट कर जमा होता है, लेकिन ब्‍याज सालाना आधार पर मिलता है। EPFO के नियमों के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर की लास्‍ट डेट को अगर कोई विड्रॉल हुआ है तो उसे घटाकर 12 महीने का ब्याज निकाला जाता है। EPFO हमेशा खाते का ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस लेता है और उसके मुताबिक मासिक रनिंग बैलेंस को जोड़ा जाता है। अगर किसी की बेसिक सैलरी 25 हजार रुपए है तो कंपनी और कर्मचारी दोनों का मिलाकर EPF में हर महीने कुल अंशदान करीब 3,918 रुपए होगा। वहीं आपके ईपीएस खाते में हर महीने 2,082 रुपए जाएंगे।

ऐसे चेक करें अपने अकाउंट में जमा पैसा :

- अपने पीएफ खाते में जमा रकम को चेक करने के लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।

- यहां Our Services में ड्रॉपडाउन कर 'For Employees' को सिलेक्ट करें।

- इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। यहां UAN नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें।

- अब अपने पीएफ अकाउंट को सिलेक्ट करें। इसे खोलते ही आपके सामने बैलेंस दिख जाएगा।

- इसके अलावा आप मैसेज भेज कर भी खाते में बैलेंस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

- इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर Send करना होगा। मैसेज के अंतिम तीन अक्षर भाषा के लिए हैं। अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो HIN भेज सकते हैं।

UMANG ऐप से ऐसे चेक करें बैलेंस

- सबसे पहले उमंग ऐप को डाउनलोड कर लें

- इसके बाद अपने फोन नंबर को रजिस्टर कर ऐप में लॉगिन करें।

- लेफ्ट हैंड साइड में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ को सिलेक्ट करें।

- यहां EPFO ऑप्शन को सर्च करके क्लिक करें।

- अब View Passbook में जाकर अपना UAN नंबर और OTP डालकर बैलेंस चेक करें।

ये भी देखें : 

स्विच कर रहे हैं जॉब तो फौरन पूरा कर लें PF से जुड़ा ये जरूरी काम, भविष्य में नहीं होगी दिक्कत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar