AI की वजह से पेटीएम कंपनी में बड़ी छंटनी की गई है। इसी बीच कंपनी के सीईओ ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 2024 की प्लानिंग के बारे में बात की है।
Paytm Layoffs. पेटीएम कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग और बढ़ाया जाएगा। कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का और विस्तार करेंगे और यह उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बताया कि फर्म मजबूत प्रौद्योगिकी को आागे बढ़ाएगी। कंपनी की प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीमों को माइक्रोसॉफ्ट और Google के एआई टूल से लैस किया जाएगा।
क्या है पेटीएम का नेक्स्ट प्लान
फिनटेक दिग्गज पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन ने भी एआई को बढ़ावा देने के लिए करीब 100 कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है। कॉस्ट कटिंग और ऑटोमेशन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया पर 2024 की प्लानिंग भी शेयर की है। उन्होंने बताया कि पेटीएम की होम स्क्रीन और पेटीएम पेमेंट बैंक सहित दूसरी एंटाइटी को अलग-अलग किया जाएगा। इससे एप का प्रयोग करने वाले यूजर्स को नया एक्सपीरियंस मिलेगा। बताया कि कंपनी अगले साल ज्यादा से ज्यादा आर्टिफिशिय इंटेलीजेंस के इस्तेमाल को बढ़ाने का काम करेगी।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्या फायदे
कंपनी के सीईओ ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग से कास्ट कटिंग में मदद मिलेगी। इसके अलावा गुणवत्ता, ऑपरेशन एफिसियंसी बढ़िया होगी। इससे कंपनी के कोर बिजनेस यानि पेमेंट बिजनेस के लिए मैनपावर को बढ़ाया जाएगा। बताया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण प्रोडक्ट डेवलपमेंट की टाइमलाइन को हफ्ते से घटाकर दिनों में करने की तैयारी है। इससे कंपनी के कर्मचारी कास्ट में 10 प्रतिशत की कमी होगी और यूजर्स को उनकी उम्मीद से बेहतर सेवा समय से मिलेगी।
यह भी पढ़ें
क्या होता है प्रियन? दुनिया में जांबी डियर बीमारी का खतरा बढ़ा, जानें कैसे बन सकता है महामारी