Amrit Bharat Express: इन 4 शहरों को मिलने जा रही अमृत भारत ट्रेन की सौगात, जानें कब से चलेंगी

पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही कई सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी 2 अमृत भारत और 5 वंदे भारत को हरी झंडी भी दिखाएंगे। 

Amrit Bharat Express inauguration: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के बाद अब पीएम मोदी (PM Modi) जल्द ही बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। इसके साथ ही 6 अन्य ट्रेनों को भी इसी दिन हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी 30 दिसंबर को बिहार के दरभंगा और पश्चिम बंगाल के मालदा शहर को अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देंगे।

कहां से कहां चलेंगी अमृत भारत एक्सप्रेस

Latest Videos

एक अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेन बिहार के दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी। वहीं, दूसरी ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से बेंगलुरु के लिए चलाई जाएगी। इसके अलावा 30 दिसंबर का पीएम मोदी अयोध्या में रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।

30 दिसंबर को 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी

अयोध्या (Ayodhya) से जिन 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी, उनमें अयोध्या-आनंद विहार, नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटड़ा, अमृतसर-नई दिल्ली, जालना-मुंबई और कोयंबटूर-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे। 

क्या है अमृत भारत ट्रेन?

अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Express) एक तरह से आम लोगों की ट्रेन है। इसमें एसी डिब्बे नहीं होते। इस ट्रेन में सिर्फ सेकेंड क्लास स्लीपर डिब्बे और सेकेंड क्लास या जनरल डिब्बे होते हैं। इस ट्रेन में किराया भी काफी कम होगा। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देश के महानगरों को अलग-अलग शहरों से जोड़ेंगी। अमृत भारत ट्रेन में अलग से इंजन लगाने की जरूरत नहीं होती। ये ट्रेन पुश-पुल तकनीक पर काम करती है। इस ट्रेन में दोनों तरफ इंजन ट्रेन से अटैच होते हैं, जो गाड़ी को दोनों दिशाओं में खींचने और धकेलने में सक्षम होते हैं।

ये भी देखें : 

2023 में दुनिया के इन 10 शहरों में पहुंचे सबसे ज्यादा टूरिस्ट, एक ही देश के 2 शहर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts