Amrit Bharat Express: इन 4 शहरों को मिलने जा रही अमृत भारत ट्रेन की सौगात, जानें कब से चलेंगी

Published : Dec 24, 2023, 11:51 PM IST
Amrit Bharat Express

सार

पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही कई सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी 2 अमृत भारत और 5 वंदे भारत को हरी झंडी भी दिखाएंगे। 

Amrit Bharat Express inauguration: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के बाद अब पीएम मोदी (PM Modi) जल्द ही बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। इसके साथ ही 6 अन्य ट्रेनों को भी इसी दिन हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी 30 दिसंबर को बिहार के दरभंगा और पश्चिम बंगाल के मालदा शहर को अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देंगे।

कहां से कहां चलेंगी अमृत भारत एक्सप्रेस

एक अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेन बिहार के दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी। वहीं, दूसरी ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से बेंगलुरु के लिए चलाई जाएगी। इसके अलावा 30 दिसंबर का पीएम मोदी अयोध्या में रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।

30 दिसंबर को 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी

अयोध्या (Ayodhya) से जिन 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी, उनमें अयोध्या-आनंद विहार, नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटड़ा, अमृतसर-नई दिल्ली, जालना-मुंबई और कोयंबटूर-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे। 

क्या है अमृत भारत ट्रेन?

अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Express) एक तरह से आम लोगों की ट्रेन है। इसमें एसी डिब्बे नहीं होते। इस ट्रेन में सिर्फ सेकेंड क्लास स्लीपर डिब्बे और सेकेंड क्लास या जनरल डिब्बे होते हैं। इस ट्रेन में किराया भी काफी कम होगा। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देश के महानगरों को अलग-अलग शहरों से जोड़ेंगी। अमृत भारत ट्रेन में अलग से इंजन लगाने की जरूरत नहीं होती। ये ट्रेन पुश-पुल तकनीक पर काम करती है। इस ट्रेन में दोनों तरफ इंजन ट्रेन से अटैच होते हैं, जो गाड़ी को दोनों दिशाओं में खींचने और धकेलने में सक्षम होते हैं।

ये भी देखें : 

2023 में दुनिया के इन 10 शहरों में पहुंचे सबसे ज्यादा टूरिस्ट, एक ही देश के 2 शहर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट