
Share Market Prediction: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 241 अंकों की तेजी के साथ 71,106 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 94 अंक प्लस बंद हुआ। पिछले हफ्ते के दौरान सेंसेक्स में जहां 0.36% की गिरावट रही, वहीं निफ्टी में भी 0.53% की कमजोरी देखी गई। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि इस हफ्ते शेयर मार्केट की चाल कैसी रहेगी? वो कौन-से फैक्टर होंगे जो बाजार की दिशा तय करेंगे।
1- कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी रही तो इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। हफ्ते के आखिरी में ब्रेंट वायदा 32 सेंट या 0.4% गिरकर 79.07 डॉलर प्रति बैरल पर क्लोज हुआ। जबकि (WTI) क्रूड 33 सेंट या 0.5% गिरकर 73.56 डॉलर पर बंद हुआ।
2- कोरोना के बढ़ते केसेस
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की है। ठंड के सीजन में कोविड के साथ ही इन्फ्लूएंजा वायरस से जुड़ी बीमारी भी बढ़ रही है। अगर कोविड केस और ज्यादा बढ़ते हैं तो इसका असर शेयर मार्केट पर पड़ सकता है।
3- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII)
पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6300 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बीते हफ्ते 8,900 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की। हालांकि, ओवरऑल डोमेस्टिक निवेशकों की तुलना में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने ज्यादा खरीदारी की है। अगर FII की खरीदारी जारी रहती है तो बाजार के लिए पॉजिटिव रहेगा।
4- बड़े IPO की लिस्टिंग
इस हफ्ते बाजार में कई बड़े आईपीओ की लिस्टिंग होना है। इनमें मुथूट माइक्रोफिन, मोतीसंस ज्वैलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर 26 दिसंबर को लिस्ट होंगे। हैप्पी फोर्जिंग्स, RBZ ज्वैलर्स और क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के शेयर 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे। आजाद इंजीनियरिंग 28 दिसंबर को और इनोवा कैपटैब 29 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। अगर इनकी लिस्टिंग शानदार रहती है तो बाजार को काफी पुश मिलेगा।
ये भी देखें :
2023 में दुनिया के इन 10 शहरों में पहुंचे सबसे ज्यादा टूरिस्ट
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News