Share Market Prediction: जानें वो 4 फैक्टर जो इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की चाल

पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते के दौरान सेंसेक्स में जहां 0.36% की गिरावट रही, वहीं निफ्टी में भी 0.53% की कमजोरी देखी गई। ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी?

Share Market Prediction: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 241 अंकों की तेजी के साथ 71,106 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 94 अंक प्लस बंद हुआ। पिछले हफ्ते के दौरान सेंसेक्स में जहां 0.36% की गिरावट रही, वहीं निफ्टी में भी 0.53% की कमजोरी देखी गई। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि इस हफ्ते शेयर मार्केट की चाल कैसी रहेगी? वो कौन-से फैक्टर होंगे जो बाजार की दिशा तय करेंगे।

1- कच्चे तेल की कीमत

Latest Videos

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी रही तो इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। हफ्ते के आखिरी में ब्रेंट वायदा 32 सेंट या 0.4% गिरकर 79.07 डॉलर प्रति बैरल पर क्लोज हुआ। जबकि (WTI) क्रूड 33 सेंट या 0.5% गिरकर 73.56 डॉलर पर बंद हुआ।

2- कोरोना के बढ़ते केसेस

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की है। ठंड के सीजन में कोविड के साथ ही इन्फ्लूएंजा वायरस से जुड़ी बीमारी भी बढ़ रही है। अगर कोविड केस और ज्यादा बढ़ते हैं तो इसका असर शेयर मार्केट पर पड़ सकता है।

3- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII)

पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6300 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बीते हफ्ते 8,900 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की। हालांकि, ओवरऑल डोमेस्टिक निवेशकों की तुलना में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने ज्यादा खरीदारी की है। अगर FII की खरीदारी जारी रहती है तो बाजार के लिए पॉजिटिव रहेगा।

4- बड़े IPO की लिस्टिंग

इस हफ्ते बाजार में कई बड़े आईपीओ की लिस्टिंग होना है। इनमें मुथूट माइक्रोफिन, मोतीसंस ज्वैलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर 26 दिसंबर को लिस्ट होंगे। हैप्पी फोर्जिंग्स, RBZ ज्वैलर्स और क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के शेयर 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे। आजाद इंजीनियरिंग 28 दिसंबर को और इनोवा कैपटैब 29 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। अगर इनकी लिस्टिंग शानदार रहती है तो बाजार को काफी पुश मिलेगा।

ये भी देखें : 

2023 में दुनिया के इन 10 शहरों में पहुंचे सबसे ज्यादा टूरिस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts