Radhika Wedding: प्री वेडिंग सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने पहना खास लहंगा, देखें फोटो

Published : Feb 17, 2024, 02:50 PM ISTUpdated : Feb 17, 2024, 04:36 PM IST
anant ambani

सार

देश के सबसे अमीर व्यक्ति और उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी इस साल के अंत में इंडस्ट्रलिस्ट वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है। ऐसे में दोनों का प्री वेडिंग कार्यक्रम गुजरात में शुरू हो चुका है। 

बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का प्री वेडिंग सेलीब्रेशन शुरू हो गया है। गुजरात में अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी इस साल के अंत में होने की बात कही जा रही है। इससे पहले प्री वेडिंग कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरात में खास कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हालांकि इसमें परिवार के ही खास लोगों को शामिल किया गया है। 

अंबानी के फॉर्महाउस में 'लगन लखवनु' कार्यक्रम
शुक्रवार से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग कार्यक्रम शुरू हो चुका है। मुकेश अंबानी के जामनगर स्थित खूबसूरत फॉर्महाउस में प्री वेडिंग सेलीब्रेशन में 'लगन लखवनु' कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दोनों परिवार के कुछ खास लोग शामिल हुए।

पढ़ें तो क्या इस दिन होगी अनंत अंबानी-राधिका की शादी, मिली राहत भरी खबर

'लगन लखवनु' रिवाज
अंबानी परिवार में शादी से पहले 'लगन लखवनु' कार्यक्रम की परंपरा है। यह समारोह पहले अधिकारिक रूप से विवाह के निमंत्रण की तैयारी शामिल है। इसे कंकोत्री भी कहा जाता है। इसमें जोड़े के मिलन के लिए आशीर्वाद मांगा जाता है।    

खास लहंगा पहना था राधिका ने
प्री वेडिंग कार्यक्रम के दौरान राधिका मर्चेंट ने खास लहंगा पहना हुआ था। यह कस्टम मेड अनामिका खन्ना लहंगा था। उनकी ड्रेस में कई सारे फूलों के हाईलाइट करने वाले पैच भी थे। राधिका ने हीरे के सेट के साथ मांग टीका और चूड़ी पहनी थी। 

PREV

Recommended Stories

नया साल, नए नियम: सैलरी, क्रेडिट कार्ड, एयरपोर्ट लाउंज और टिकट बुकिंग सब बदलने वाला है
Silver Price Crash: सोमवार को चांदी की कीमत में बंपर गिरावट, जानें 10 शहरों में सिल्वर का लेटेस्ट भाव