मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 1-3 मार्च के बीच शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
अनंत-राधिका की शादी गुजरात के जामनगर में स्थित रिलायंस ग्रीन्स में हो सकती है। वेडिंग वेन्यू को लेकर एक याचिका लगाई गई थी, जिसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।
दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिसमें कहा गया था कि अनंत-राधिका की शादी रिलायंस ग्रीन्स में आयोजित नहीं होनी चाहिए।
कोर्ट ने रिलायंस के प्राणी उद्यान और एक ट्रस्ट को रिलायंस ग्रीन्स में अनंत और राधिका की शादी के फंक्शन आयोजित नहीं करने का निर्देश देने की याचिका पर विचार करने से मना कर दिया।
दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस गिरीश कठपालिया की बेंच ने कहा- ये याचिका सिर्फ इस आशंका पर दायर की गई है कि यहां शादी होने से जानवरों को चोट पहुंच सकती है।
ऐसे में सिर्फ आशंका के बिना पर इस तरह की याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि ये याचिका वकील राहुल नरूला ने लगाई थी।
राहुल नरेला ने याचिका में कहा- मैं चाहता हूं कि दिल्ली हाई कोर्ट एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया को निर्देश दे कि वो इस पर रोक लगाए।
इस शादी में जू और एलिफैंट ट्रस्ट के पशु-पक्षियों और हाथियों के इस्तेमाल से उन्हें खासा नुकसान होगा। ये एक तरह से प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल्स के प्रावधानों का उल्लंघन है।