Anant & Radhika Merchant wedding: अनंत अंबानी की पगड़ी में लगी कलगी की कीमत 160 करोड़?

इस शादी में अनंत अंबानी की पगड़ी पर लगी कलगी की कीमत करीब 160 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 14, 2024 4:37 PM IST / Updated: Jul 14 2024, 10:41 PM IST

Anant Ambani and Radhika Merchant wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पानी के तरह पैसा बहाया गया है। कई सौ करोड़ रुपये से अधिक खर्च वाली इस शादी में अनंत अंबानी की पगड़ी पर लगी कलगी की कीमत करीब 160 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का रिसेप्शन भी जियो कन्वेंशन सेंटर बीकेसी मुंबई में आयोजित है। दुनिया के दिग्गज और सेलिब्रेटिज इस हाईप्रोफाइल शादी के गवाह बने। पीएम मोदी से लेकर देश के राजनैतिक दिग्गजों के अलावा बिजनेस, अध्यात्म-धर्म से जुड़े लोगों के अलावा बॉलीवुड-हॉलीवुड और खेल जगत के स्टार्स का इस शादी में जमावड़ा रहा।

बारात में अनंत ने साफा पर जो कलगी लगाई वह थी बेशकीमती

Latest Videos

शनिवार को अनंत अंबानी अपनी बारात में जो ड्रेस चुने थे उस पर गोल्डेन साफा बांधा था। साफा यानि पगड़ी पर डॉयमंड जड़ी कलगी लगी थी। इस कलगी की कीमत अनुमानित 160 करोड़ रुपये बतायाी जा रही है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, कलगी की कीमत 160 करोड़ रुपये अनुमानित है। अनंत अंबानी ने उस कलगी या ब्रोच को साफा सेरेमनी के दौरान अपने रेड बंधानी साफा पर भी पहना हुआ था। अनंत अंबानी को स्टाइल शालीना नथानी ने किया था जबकि उनके आउटफिट को अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था।

अनंत अंबानी ने शादी में रेड शेरवानी पहना था जिसे सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था। इसमें गोल्ड से डिजाइनिंग की गई थी। शेरवानी में एमराल्ड और हीरे के बटन लगे थे।

अनंत-राधिका की शादी 14 जुलाई को हुई, 15 को रिसेप्शन

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 14 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर बीकेसी मुंबई में हुई। इसमें दुनिया के अधिकतर सेलिब्रेटिस मौजूद रहे। इसे मंगल उत्सव नाम दिया गया था। 15 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया। वेडिंग रिसेप्शन रविवार शाम 7.30 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर में शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें:

ससुराल से अलग ऐश्वर्या राय ने सलमान खान संग दिए पोज! अंबानी की शादी से वायरल फोटो का जानें सच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट