Anant & Radhika Merchant wedding: अनंत अंबानी की पगड़ी में लगी कलगी की कीमत 160 करोड़?

इस शादी में अनंत अंबानी की पगड़ी पर लगी कलगी की कीमत करीब 160 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

Anant Ambani and Radhika Merchant wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पानी के तरह पैसा बहाया गया है। कई सौ करोड़ रुपये से अधिक खर्च वाली इस शादी में अनंत अंबानी की पगड़ी पर लगी कलगी की कीमत करीब 160 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का रिसेप्शन भी जियो कन्वेंशन सेंटर बीकेसी मुंबई में आयोजित है। दुनिया के दिग्गज और सेलिब्रेटिज इस हाईप्रोफाइल शादी के गवाह बने। पीएम मोदी से लेकर देश के राजनैतिक दिग्गजों के अलावा बिजनेस, अध्यात्म-धर्म से जुड़े लोगों के अलावा बॉलीवुड-हॉलीवुड और खेल जगत के स्टार्स का इस शादी में जमावड़ा रहा।

बारात में अनंत ने साफा पर जो कलगी लगाई वह थी बेशकीमती

Latest Videos

शनिवार को अनंत अंबानी अपनी बारात में जो ड्रेस चुने थे उस पर गोल्डेन साफा बांधा था। साफा यानि पगड़ी पर डॉयमंड जड़ी कलगी लगी थी। इस कलगी की कीमत अनुमानित 160 करोड़ रुपये बतायाी जा रही है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, कलगी की कीमत 160 करोड़ रुपये अनुमानित है। अनंत अंबानी ने उस कलगी या ब्रोच को साफा सेरेमनी के दौरान अपने रेड बंधानी साफा पर भी पहना हुआ था। अनंत अंबानी को स्टाइल शालीना नथानी ने किया था जबकि उनके आउटफिट को अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था।

अनंत अंबानी ने शादी में रेड शेरवानी पहना था जिसे सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था। इसमें गोल्ड से डिजाइनिंग की गई थी। शेरवानी में एमराल्ड और हीरे के बटन लगे थे।

अनंत-राधिका की शादी 14 जुलाई को हुई, 15 को रिसेप्शन

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 14 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर बीकेसी मुंबई में हुई। इसमें दुनिया के अधिकतर सेलिब्रेटिस मौजूद रहे। इसे मंगल उत्सव नाम दिया गया था। 15 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया। वेडिंग रिसेप्शन रविवार शाम 7.30 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर में शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें:

ससुराल से अलग ऐश्वर्या राय ने सलमान खान संग दिए पोज! अंबानी की शादी से वायरल फोटो का जानें सच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result