Anant Ambani Wedding: इधर धोनी ने राधिका को लगाया गले, उधर पति रणवीर को घूरती दिखीं दीपिका

Published : Jul 14, 2024, 08:47 PM IST
Anant ambani radhika merchant wedding inside pics

सार

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंध गए। इस ग्रैंड शादी से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं, एक फोटो में राधिका धोनी के गले लगती दिख रही हैं।

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को धूमधाम के साथ हुई। शादी से जुड़ी कई तस्वीरें अब सामने आ रही है। एक फोटो में टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन MS धोनी राधिका को गले लगाते दिख रहे हैं। वहीं कुछ दूरी पर दीपिका पादुकोण पति रणवीर को घूरती नजर आ रही हैं।

आखिर क्या है इस तस्वीर में? 
अनंत-राधिका की शादी से जुड़ी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, एक फोटो में टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन MS धोनी राधिका मर्चेंट को गले लगाते दिख रहे हैं। वहीं कुछ दूरी पर दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर को घूरती नजर आ रही हैं।

इस फोटो पर लोग कर रहे जमकर कमेंट्स

इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- ये तस्वीर शुद्ध प्रेम का शानदार उदाहरण है। वहीं, एक और शख्स ने कहा- पीछे रणवीर-दीपिका क्यों लड़ रहे हैं। एक और यूजर बोला- ये दीपिका इस तरह रणवीर को क्यों घूर रही है। एक शख्स ने कहा- दीपिका-रणवीर के लिए सच्चा पति-पत्नी वाला रियल मोमेंट। वाकई में रियल लाइफ यही है, जो कैमरे से बाहर है।

तमाम VVIP मेहमान बने शादी के गवाह

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेश से तमाम VVIP मेहमान पहुंचे। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लालू यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, बिजनेसमैन कुमारमंगलम बिड़ला, सुनील भारती मित्तल, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी पत्नी के अलावा कार्दशियां सिस्टर, WWE के रेसलर जॉन सीना, सिंगर रेमा, बच्चन परिवार, शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, रेखा, जितेन्द्र, एकता कपूर, कियारा आडवाणी, रजनीकांत, नयनतारा समेत कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और इंटरनेशनल सेलेब्रिटी शामिल हुए।

ये भी देखें : 

अनंत-राधिका की शादी में सनातन की झलक: संस्कार, संस्कृति और 'सरकार' का अनूठा संगम

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग