12 जुलाई को अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध गए। अंबानी ने बेटे-बहू के लिए 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया, जिसमें पीएम मोदी ने नवयुगल को गिफ्ट और आशीर्वाद दिया।
Anant Ambani-Radhika Merchant Aashirwad Ceremony: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। रिलायंस जियो वर्ल्ड में हुए इस कार्यक्रम में वर-वधू को आशीर्वाद देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे। रात रात 8:30 बजे खुद मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। आशीर्वाद समारोह के बाद पीएम यहां डिनर करेंगे। उनसे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कार्यक्रम में पहुंचे।
अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में लगा सेलेब्स का तांता
इससे पहले PM मोदी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित इंडियन न्यूज पेपर सोसाइटी की बिल्डिंग (INS TOWER) का उद्घाटन किया। INS टावर से रिलायंस जियो वर्ल्ड सेंटर की दूरी ज्यादा नहीं है। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में बॉलीवुड, हॉलीवुड, पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन, धर्मगुरू और कथावाचक समेत तमाम हस्तियां पहुंची हैं।
PM मोदी के अलावा अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचीं ये हस्तियां
अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, कांग्रेस के नेता कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर, बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, जगद्गुरू रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद, ग्रेट खली, बाबा रामदेव और बालकृष्ण समेत तमाम हस्तियां पहुंचीं।
12 जुलाई को हुए Anant-Radhika के फेरे
12 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधे। शुक्रवार रात जियो वर्ल्ड सेंटर में वरमाला के बाद लग्न, 7 फेरे और सिंदूर दान की रस्में हुईं। इसके बाद 13 जुलाई रिलायंस जियो वर्ल्ड में वर-वधू को शुभ आशीर्वाद देने का कार्यक्रम हुआ।
ये भी देखें :
ऐश्वर्या राय ने संवारे बाल तो भड़क गईं आराध्या, गुस्से में तमतमाया बेटी का चेहरा