लियोनेल मेसी को RM 003-V2 घड़ी तोहफे में मिली है, जिसकी कीमत में 2 रॉल्स रॉयस कारें आ सकती हैं। वंतारा घूमने आए मेसी को यह बेहद महंगा तोहफा दिया गया है। आखिर इस घड़ी की कीमत कितनी है?
फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी का भारत दौरा काफी चर्चा में रहा। मेसी से मिलने और फोटो खिंचवाने के लिए राजनेताओं से लेकर सेलेब्रिटीज तक की भीड़ उमड़ पड़ी। भारत दौरे पर मेसी गुजरात के जामनगर में वंतारा सेंटर भी गए।
26
वंतारा दौरे पर मेसी को मिली करोड़ों की घड़ी
वंतारा, भारत का सबसे आधुनिक एनिमल केयर सेंटर है। यहां घायल और बीमार जंगली जानवरों की देखभाल की जाती है। लियोनेल मेसी ने इस सेंटर का दौरा किया। यहां वंतारा के संस्थापक निदेशक अनंत अंबानी ने उन्हें एक बेहद महंगी रिचर्ड मिल घड़ी तोहफे में दी।
36
कितनी है मेसी को मिली घड़ी की कीमत?
वंतारा दौरे पर अनंत अंबानी ने लियोनेल मेसी को रिचर्ड मिल RM 003-V2 GMT टर्बिलन एशियन एडिशन घड़ी गिफ्ट की। यह एक बहुत ही रेयर घड़ी है। इसकी कीमत 10.9 करोड़ रुपये है। इस कीमत में 2 रॉल्स रॉयस कारें खरीदी जा सकती हैं।
46
बेहद खास है मेसी को मिली घड़ी
मेसी को दी गई यह घड़ी कई मायनों में खास है। पैसे होने पर भी आप इसे नहीं खरीद सकते, क्योंकि रिचर्ड मिल RM 003-V2 GMT टर्बिलन एशियन एडिशन की सिर्फ 12 घड़ियां ही बनी हैं। इनमें से एक अनंत अंबानी ने मेसी को गिफ्ट की है।
56
आरती उतारकर हुआ मेसी का स्वागत
खास बात यह है कि वंतारा पहुंचने पर हिंदू परंपरा के अनुसार आरती उतारकर मेसी का स्वागत किया गया। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मेसी भगवान के सामने सिर झुकाते दिख रहे हैं। मेसी ने कुछ समय वंतारा में बिताया और जानवरों को देखा।
66
अनंत अंबानी के पास भी है रेयर रिचर्ड मिल घड़ी
मेसी को एक रेयर घड़ी गिफ्ट करने वाले अनंत अंबानी खुद भी महंगी रिचर्ड मिल घड़ी पहनते हैं। अनंत के पास रिचर्ड मिल RM 056 सफायर टर्बिलन घड़ी है, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है। दुनिया में यह घड़ी सिर्फ तीन लोगों के पास है।