'अनंत में अनंत शक्तियां, उसके लिए कुछ असंभव नहीं', जानिए मुकेश अंबानी ने ऐसा क्यों कहा

Published : Mar 02, 2024, 08:54 AM IST
ambani family

सार

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। 3 मार्च तक चलने वाले इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में देश-दुनिया से कई VVIP गेस्ट पहुंचे हैं। दोनों इसी साल जुलाई में शादी के बंधन में बंधेंगे।

बिजनेस डेस्क : एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पूरी फैमिली इन दिनों छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में डूबी है। गुजरात के जामनगर में ये फंक्शंस चल रहे हैं। अनंत की शादी इसी साल जुलाई में राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है। इससे पहले दोनों का ग्रैंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन (Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Celebration) चल रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन के पहले दिन कई VVIP गेस्ट पहुंचे। सेलिब्रेशन की शुरुआत करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि 'अनंत में अनंत शक्ति है, जब में उसे देखता हूं तो मुझे मेरे पिता धीरूभाई अंबानी नजर आते हैं।'

दादा के दुलारे थे अनंत अंबानी

मुकेश अंबानी मेहमानों का स्वागत अतिथि देवो भव: के साथ किया। सभी का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि 'आप सभी मेहमानों ने यहां आकर इस माहौल को मंगलमय बना दिया। आज अनंत और राधिका अपनी लाइफ के नए फेज की शुरुआत कर रहे हैं। मेरे पिता धीरूभाई स्वर्ग से हम सभी पर आशीर्वाद बनाए हुए हैं। मुझे यकीन है कि अपने सबसे दुलारे पोते अनंत के सबसे खुशनुमा पल को देखकर वे बेहद खुश होंगे, क्योंकि, उन्हें अनंत से बहुत ज्यादा प्यार था।'

जामनगर से हमें जुनून मिला- मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि 'जामनगर मेरे पिता और मेरी कर्मभूमि है। यह ऐसी जगह है, जहां से हमें मिशन और जुनून मिला। आज से 30 साल पहले का जामनगर देखता हूं तो यहां बंजर जमीनें हुआ करती थी लेकिन आज जो हम देख रहे हैं, वह धीरूभाई अंबानी के सपने का पूरा होना है। आज जामनगर अलग ही दिशा में आगे बढ़ रहा है।'

अनंत अंबानी में हैं अनंत शक्तियां

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा, 'मुझे अनंत अंबानी में अनंत शक्तियां नजर आती हैं। संस्कृत में अनंत का मतलब होता है, जिसका कोई अंत ही ना हो। मैं जब भी अनंत को देखता हूं तो उसमें मुझे मेरे पिता धीरूभाई अंबानी की झलक दिखलाई पड़ती है। अनंत का रवैया भी बिल्कुल मेरे पिता जैसा ही है, उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।'

इसे भी पढ़ें

Sunday को क्या करती है Ambani Family, जानें कैसा रहता है Weekend

 

भाई की प्री-वेडिंग में सबसे अलग दिखीं Isha Ambani, नहीं हटेगी नजर

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें