अनंत-राधिका की शादी का कार्ड आया सामने, इस दिन जाएगी मुकेश अंबानी के बेटे की बारात

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। अब उनका ये वेडिंग कार्ड सामने आया है, जिसमें शादी के कार्यक्रम की डिटेल्स दी गई है। जानिए उनकी शादी से लेकर रिसेप्शन तक का पूरा प्लान।

 

बिजनेस डेस्क. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। यह कार्यक्रम 4 दिन चलने वाला है। इसमें कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हो रही हैं। इनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी सहित कई सितारे इस प्री-वेडिंग प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम 29 मई से 1 जून तक चलेगा, जो इटली से शुरू होकर स्विट्जरलैंड में खत्म होगी। अब उनका ये वेडिंग कार्ड सामने आया है, जिसमें शादी के कार्यक्रम की डिटेल्स दी गई है।

Latest Videos

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी शादी

अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होगी। अब शादी का कार्ड लीक हो चुका है। इस कार्ड के मुताबिक, 12 जुलाई को शादी होगी। इसमें सभी मेहमानों को इंडियन ट्रैडिशनल ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। वहीं, शनिवार 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह होगा। वहीं, मंगल उत्सव के नाम से रविवार 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा। यह सारे कार्यक्रम मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे।

 

 

गुजरात के भावनगर में हुई थी पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी

अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहला प्री-वेडिंग कार्यक्रम रखा था। यह कार्यक्रम 1 मार्च से 3 मार्च तक चला था। इस कार्यक्रम में लगभग 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इस फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां मौजूद रही। इस कार्यक्रम में रिहाना और एकॉन ने शानदार परफॉर्मेंस दिया। वहीं दुनिया भर के दिग्गज बिजनेसमैन बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग और आनंद महिंद्रा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें…

अनंत-राधिका की क्रुज पार्टी की First Photo, ब्लू थीम से सजा जहाज

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा