अनंत अंबानी की सैलरी ही नहीं जिम्मेदारी भी बढ़ी, अब हर साल मिलेंगे इतने करोड़?

Published : Jun 29, 2025, 09:03 PM IST
Anant ambani salary

सार

रिलायंस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी की सैलरी में बढ़ोतरी। अब उन्हें सालाना 10 से 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। साथ ही, उन्हें ऑयल-टू-केमिकल, न्यू एनर्जी जैसे प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

Anant Ambani Salary: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अब कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके वेतन में इजाफा किया गया है और अब उन्हें सालाना 10 से 20 करोड़ रुपए की सैलरी मिलेगी। खास बात ये है कि अनंत की सिर्फ सैलरी नहीं, जिम्मेदारियां भी बढ़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी को अब ऑयल-टू-केमिकल, न्यू एनर्जी, स्पेशलिटी पॉलिएस्टर, विनाइल और गिगा फैक्ट्रीज जैसे प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी भी दी गई है। इस बात की जानकारी कंपनी ने शेयरधारकों को भेजे गए एक नोटिस में दी है।

अनंत अंबानी को वेतन-भत्ते में क्या-क्या मिलेगा?

अनंत अंबानी मटेरियल्स रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़े हैं। वे प्रोफेशनल मैनेजर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। ऐसे में उनके वेतन-भत्ते सालाना 10 से 20 करोड़ रुपए तक होंगे। जानते हैं अनंत अंबानी को और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी।

  • अनंत अंबानी को प्रॉफिट में कमीशन भी दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें आवास और उसका मेंटेनेंस अलाउंस, मेडिकल, यात्रा और सुरक्षा जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।
  • अनंत अंबानी को अपने या पत्नी के बिजनेस टूर के दौरान सहायकों के लिए यात्रा, भोजन तथा रहने में किए गए खर्च का पैसा भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के बिजनेस के लिए कार की व्यवस्था और निवास पर कम्युनिकेशन एक्सपेंसेस भी मिलेंगे।
  • अनंत अंबानी और उनकी पत्नी को मेडिकल सुविधाओं के साथ अपने परिवार के मेंबर्स के लिए कंपनी द्वारा दी जाने वाली सिक्योरिटी भी मिलेगी।

रिलायंस बोर्ड में बतौर नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शामिल हुए थे अनंत

अगस्त, 2023 में मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों अनंत, आकाश और ईशा अंबानी को बोर्ड में बतौर नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शामिल किया गया था। हालांकि, तब अनंत अंबानी को कोई सैलरी नहीं मिलती थी। केवल बोर्ड मीटिंग्स में शामिल होने के लिए 4 लाख रुपए भत्ता और प्रॉफिट पर 97 लाख रुपए कमीशन दिया गया था। लेकिन अब बोर्ड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने के बाद उन्हें तमाम वेतन-भत्तों का फायदा मिलेगा।

आकाश, ईशा अंबानी के पास क्या-क्या जिम्मेदारी?

मुकेश-नीता अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को रिलायंस ग्रुप में बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं। आकाश अंबानी रिलायंस जियो का काम संभाल रहे हैं। उन्हें जून 2022 में Jio Infocom का चेयरमैन बनाया गया। इसके अलावा वो IPL टीम मुंबई इंडियंस का काम भी संभालते हैं। वहीं बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल, लग्जरी कारोबार और ई-कॉमर्स बिजनेस की प्रमुख हैं।

अनंत अंबानी के पास कौन-कौन से बिजनेस?

छोटे बेटे अनंत अंबानी कंपनी के एनर्जी सेक्टर को संभाल रहे हैं। इसमें फॉसिल फ्यूल से लेकर सोलर पैनल मैन्यूफैक्चरिंग और केमिकल का कारोबार भी शामिल है। बता दें कि अनंत अंबानी अपनी मां नीता अंबानी के साथ रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी शामिल हैं, जो ग्रुप की चैरिटी यूनिट है। इसके अलावा अनंत अंबानी को जानवरों से प्रेम है, इसलिए वो गुजरात के जामनगर में 3500 एकड़ में बने वनतारा प्रोजेक्ट को भी संभालते हैं।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें