स्पेस थीम पार्टी में कहर ढाएंगी अंबानी की बहू, खास तकनीक से तैयार हुई राधिका मर्चेंट की वेडिंग ड्रेस

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस फंक्शन में अंबानी की होनेवाली बहू एक खास ड्रेस पहनने वाली है, जिसे एयरोस्पेस एल्युमीनियम तकनीक से तैयार किया गया है। 

Radhika Merchant Pre wedding Dress First Look: मुकेश-नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले मई के आखिर में एक खास क्रूज पार्टी होगी। स्पेस थीम पर बेस्ड इस पार्टी के लिए राधिका की ड्रेस भी खास होनेवाली है। इस पार्टी में राधिका मर्चेंट क्या पहनने वाली हैं, हाल ही में इसका खुलासा खुद उस डिजाइनर ने किया है, जिसने इस ड्रेस को तैयार किया है। इस ड्रेस को बनाने में एक खास टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है।

एयरोस्पेस एल्युमीनियम तकनीक से तैयार हुआ राधिका का आउटफिट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी की होनेवाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट की ड्रेस तैयार करने वाले विदेशी डिजाइनर ग्रेस लिंग कॉचर ने राधिका की ड्रेस से जुड़ी जानकारी शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि इस ड्रेस को एक खास टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बनाया गया है। स्पेस थीम पार्टी के लिए जो ड्रेस बनाई गई है उसे कुछ ऐसा टच दिया गया है, जिसमें राधिका एक अलग लुक में नजर आएंगी। उनकी इस ड्रेस को फैब्रिक-इफेक्ट के साथ ही 3डी-नक्काशी और एयरोस्पेस एल्युमीनियम तकनीक से बनाया गया है।

Latest Videos

30 कारीगरों ने मिलकर बनाई राधिका मर्चेंट की ड्रेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका मर्चेंट की ये खास ड्रेस 30 कारीगरों ने मिलकर तैयार की है। गोल्डन-सिल्वर कलर वाली इस मैटेलिक ड्रेस को एक फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ पेयर किया जाएगा। इस ड्रेस का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। साथ ही डिजाइनर ने इस आउटफिट का एक स्केच भी जारी किया है।

कब से कब तक चलेगा अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन

बता दें कि अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन 28 से 30 मई के बीच समंदर की लहरों पर होगा। समुद्र के बीचोबीच क्रूज शिप पर होने वाले इस खास फंक्शन में क्रूज शिप पर मौजूद 600 लोगों का स्टाफ अंबानी के 800 मेहमानों की आवभगत करेगा। ये क्रूज शिप इटली के सिटी पोर्ट से रवाना होकर दक्षिणी फ्रांस में अपना सफर खत्म करेगा। इससे पहले फर्स्ट प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च के बीच हुआ था, जिसमें 1000 से ज्यादा मेहमान पहुंचे थे। तीन दिन तक चले इस इवेंट में करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी इसी साल जुलाई में मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी।

ये भी देखें : 

रोज बचाएं 180 रुपए, जानें कहां निवेश कर बन जाएंगे करोड़पति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खालिद रशीद फरंगी महली से शहाबुद्दीन रजवी तक... Waqf Amendment Bill पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरू
मोहम्मद यूनुस ने उगला जहर, कांग्रेस-बीजेपी ने बजा दी बांग्लादेश की बैंड। Abhishek Khare
'मेहनत लाई है रंग...' Waqf Amendment Bill पेश होने से पहले क्या बोले JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात