छोटे अंबानी के शेयर ने किया कमाल, महीनेभर में Reliance Power ने किया मालामाल

Published : Oct 01, 2024, 03:19 PM ISTUpdated : Oct 01, 2024, 03:20 PM IST
Anil Ambani Reliance infra

सार

रिलायंस पावर के शेयरों में अक्टूबर के पहले ही दिन जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर ने अपना 52 हफ्ते का नया उच्च स्तर बनाया है और पिछले एक महीने में 48% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Anil Ambani Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में अक्टूबर के पहले ही दिन जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। मंगलवार की सुबह मार्केट खुलते ही इस शेयर में 5 प्रतिशत तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया। बता दें कि इस शेयर में पिछले कुछ दिनों से जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। बता दें कि 18 सितंबर से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

52 वीक हाइ पर पहुंचा Reliance Power का शेयर

1 अक्टूबर को रिलायंस पावर के शेयर में 5% की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया। इसके साथ ही इस स्टॉक ने अपना 52 वीक नया हाई भी बना लिया, जो कि 51.09 रुपए है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल 15.55 रुपए है।

1 महीने में 48% उछला Reliance Power का स्टॉक

रिलायंस पावर का शेयर पिछले एक महीने में 48.27% बढ़ चुका है। वहीं, पिछले 6 महीने की बात करें तो स्टॉक करीब 64 प्रतिशत उछल चुका है। जनवरी 2024 से अब तक यानी 9 महीने में Reliance Power के शेयर में करीब 94% की तेजी आ चुकी है।

क्यों अचानक दौड़ने लगा अनिल अंबानी का Stock

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) की ओर से गारंटर के रूप में लोन निपटान का ऐलान करना है। इसके बाद से ही Reliance Power के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है।

20 हजार करोड़ के पार पहुंचा रिलायंस पावर का मार्केट कैप

मंगलवार को रिलायंस पावर के शेयर में तेजी की बदौलत कंपनी का मार्केट कैप 20 हजार करोड़ के पार पहुंच गया। फिलहाल कंपनी की वैल्यूएशन 20,522 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

ये भी देखें: 

खेत बेचकर शेयर में लगा दी कमाई, फिर किसान के बेटे ने कैसे 10000 से बनाए 800 Cr

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर