मिस मत करना स्पेशल FD, भर-भरकर मिलता है ब्याज, RISK भी जीरो!

कुछ बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम्स पर सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न मिलता है। निवेशकों इनमें निवेश कर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं और अच्छा ब्याज पा सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 1, 2024 9:37 AM IST

बिजनेस डेस्क : फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना सबसे सेफ माना जाता है। बड़े-बुजुर्गों के लिए यह सबसे खास और पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। इसमें पैसा लगाकर वे चैन से रहते हैं। आजकल कई ऐसे रिटर्न स्कीम्स और निवेश विकल्प आ गए हैं, जिनका रिटर्न एफडी से कहीं ज्यादा है। हालांकि, जोखिम से बचने के लिए आज भी ज्यादातर लोग एफडी पर ही भरोसा जता पाते हैं। एफडी पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं होता है और रिटर्न करीब-करीब एक जैसा बना रहता है। आजकल कई बैंक स्पेशल एफडी स्कीम्स (Special FD Schemes) लेकर आ रहे हैं, जिनमें ज्यादा रिटर्न मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर यह स्कीम क्या होती है और कौन से बैंक में अभी स्कीम्स ऑफर की जा रही हैं...

स्पेशल एफडी स्कीम क्या है

Latest Videos

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई बैंक समय-समय पर एफडी की स्पेशल स्कीम ऑफर करते हैं। इनमें नॉर्मल फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से ज्यादा ब्याज मिलता है। ये सभी स्कीम्स एक खास पीरियड यानी दिनों के लिए होते हैं। जैसे- 333, 444 दिन की एफडी। ये स्कीम्स सिर्फ कुछ समय के लिए ही होती हैं। बैंक कुछ टाइम पीरियड के लिए इन्हें जारी करते हैं और फिर बंद कर देते हैं। इसमें निवेश करने वालों की रकम पर पॉलिसी बंद होने के बाद कोई असर नहीं पड़ता है। उन्हें उस स्कीम के तरह ही ब्याज मिलता है।

स्पेशल एफडी किन बैंकों में मिल रही है

1. यूनियन बैंक (Union Bank of India)

यूनियन बैंक अपनी स्पेशल एफडी पर काफी शानदार ब्याज निवेशकों को दे रहा है। बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम 333 दिनों की है, जिसमें पैसा लगाकर सामान्य कस्टमर्स 7.40 परसेंट का ब्याज पा सकते हैं। वहीं, अगर सीनियर सिटीजन इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें 7.90 परसेंट का ब्याज बैंक दे रहा है।

2. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बैंक इस ममसय 399 दिनों के लिए 'मॉनसून धमाका प्लस डिपॉजिट स्कीम' ऑफर कर रहा है। इस स्कीम में निवेश करने वाले सामान्य ग्राहकों को 7.30 प्रतिशत और सीनियर सिटिजंस को 7.80 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इसकी ज्यादा जानकारी बैंक से ले सकते हैं।

3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपनी स्पेशल एफडी पर अच्छा ब्याज ऑफर कर रहा है। 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम 'अमृत कलश' पर सामान्य ग्राहकों को 7.10% और सीनियर सिटिजंस को 7.60% ब्याज बैंक दे रहा है। एसबीआई की 444 दिन की 'अमृत वृष्टि' स्पेशल एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.25% और सीनियर सिटिजंस को 7.75% ब्याज मिल रहा है।

4. केनरा बैंक (Canara Bank)

केनरा बैंक की स्पेशल एफडी भी काफी बेहतरीन मानी जाती है। बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम 444 दिनों में अगर निवेश करते हैं तो सामान्य नागरिक 7.25 फीसदी और सीनियर सिटिजंस 7.75 फीसदी का ब्याज पा सकते हैं।

5. इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक अपने ग्राहकों के लिए 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम का नाम 'IND SUPER 400 DAYS' है। इसमें पैसा लगाने वाले सामान्य निवेशकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटिजंस को 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा। इन सभी की ज्यादा जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या बैंक ब्रांच जाकर ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Small Savings Schemes: अगले 3 महीने PPF, SSY जैसी स्कीम्स में कितना मिलेगा ब्याज

 

20 रुपए में 2 लाख तक का सुरक्षा कवच, जानें क्या है PM सुरक्षा बीमा योजना?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?