अनिल अंबानी से 8 घंटे पूछताछ के बाद अब पत्नी टीना पर जांच की आंच, जानें क्या है पूरा मामला

Published : Jul 04, 2023, 02:57 PM ISTUpdated : Jul 04, 2023, 03:02 PM IST
Anil Ambani wife Tina

सार

रिलायंस एडीए ग्रुप (Reliance ADA Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी पर जांच की आंच अब धीरे-धीरे उनके परिवारवालों की तरफ बढ़ रही है। अनिल अंबानी से 8 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने मंगलवार को उनकी पत्नी टीना अंबानी से पूछताछ की। 

Anil Ambani wife Tina: रिलायंस एडीए ग्रुप (Reliance ADA Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी पर जांच की आंच अब धीरे-धीरे उनके परिवारवालों की तरफ बढ़ रही है। सोमवार को ED ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Fema) के उल्लंघन के मामले में अनिल अंबानी से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, मंगलवार को ईडी ने उनकी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) को पूछताछ के लिए बुलाया। सूत्रों के मुताबिक, अंबानी दंपति के खिलाफ ये जांच विदेश में कथित अघोषित संपत्तियों के कब्जे और नगद लेनदेन से जुड़ी है।

जानें क्या है पूरा मामला?

अनिल अंबानी पर आरोप है कि 2007 में वो अपने ग्रुप की कंपनियों में एफडीआई के जरिए पैसा लाए थे। अनिल अंबानी पर आरोप है कि उनकी कंपनियों ने ये दिखाया कि उन्होंने विदेश में कर्ज के जरिए पैसा जुटाया और FDI के जरिए इसे भारत लाए। 2015 में इस पैसे को विदेश भेज दिया गया और ये दिखाया गया कि कर्ज का पेमेंट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ये पैसा करीब 2,000 करोड़ रुपए के आसपास है। ईडी अब इसी मामले की जांच कर रहा है।

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में भी तलब हो चुके अनिल अंबानी

ED से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट कानून (Fema) से जुड़े एक मामले में पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी अनिल अंबानी 2020 में मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। वो केस यस बैंक (Yes Bank) के प्रमोटर राणा कपूर से जुड़ा था। उस वक्त भी ईडी ने अनिल अंबानी से 9 घंटे तक पूछताछ की थी। इसमें पता चला था कि अनिल अंबानी की अलग-अलग कंपनियों ने Yes Bank से 12,800 करोड़ रुपए का लोन लिया था।

1991 में हुई थी अनिल-टीना की शादी

अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी फरवरी, 1991 में हुई थी। अनिल और टीना के दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं। अनिल-टीना अंबानी की लव-स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। अनिल अंबानी ने टीना मुनीम को पहली बार 1986 में एक शादी में देखा था। इस दौरान टीना को ब्लैक साड़ी में देख अनिल अंबानी उन पर फिदा हो गए थे। हालांकि, दोनों की शादी के बीच काफी अड़चनें आईं लेकिन फाइनली कपल शादी के बंधन में बंध गया।

ये भी देखें : 

ब्लैक साड़ी में टीना को देख फिदा हो गए थे अनिल अंबानी, लेकिन शादी की राह में था एक बड़ा रोड़ा

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट