
IPO Calendar: अगर आप भी सीधे शेयर बाजार में पैसा लगाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते तो आईपीओ सबसे बेहतर विकल्प है। इस हफ्ते जहां 3 इश्यू बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं, वहीं 6 की लिस्टिंग भी होना है। ऐसे में अगर आप भी इन इश्यू में निवेश करना चाहते हैं तो पैसों का इंतजाम करके रखें। जानते हैं इन इश्यू की पूरी डिटेल।
एंथम बायोसाइंस का आईपीओ 14 जुलाई को ओपन होगा। निवेशक इसमें 16 जुलाई तक पैसा लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 540 से 570 रुपए के बीच है। वहीं, लॉट साइज 26 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 14,820 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 338 शेयरों के लिए 1,92,660 रुपए की बोली लगानी होगी। लिस्टिंग सोमवार 21 जुलाई को हो सकती है।
Gold Today: हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना? चांदी की चमक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Smartworks IPO: लिस्टिंग से पहले ही बंपर मुनाफे में पहुंचा स्टॉक, जानें कितना हुआ GMP
स्पनवेब नॉनवोवेन का आईपीओ भी 14 जुलाई को खुलेगा। निवेशक इसमें 16 जुलाई तक बोलियां लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड कंपनी ने 90 से 96 रुपए के बीच फिक्स किया है। इसका लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इसमें रिटेल निवेशक 2 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 2,30,400 रुपए की बोली लगानी होगी। लिस्टिंग सोमवार 21 जुलाई को हो सकती है।
मोनिका अल्कोबेव का आईपीओ 16 जुलाई को खुलेगा। निवेशक इसमें 18 जुलाई तक बोलियां लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड कंपनी ने 271 से 286 रुपए के बीच फिक्स किया है। लॉट साइज 400 शेयरों का है। निवेशक दो लॉट यानी 800 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 2,28,800 रुपए का निवेश करना होगा। लिस्टिंग बुधवार 23 जुलाई को हो सकती है।
मेनबोर्ड और एसएमई सेक्टर के कुल 6 आईपीओ इस हफ्ते लिस्ट होंगे। मेनबोर्ड से ट्रैवल फूड सर्विसेज़ का आईपीओ सोमवार 11 जुलाई को BSE-NSE पर लिस्ट होगा। इसके अलावा स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज़ का आईपीओ गुरुवार 17 जुलाई को लिस्ट होगा। SME सेक्टर से 4 आईपीओ लिस्ट होंगे। इनमें केमकार्ट इंडिया और स्मार्टन पावर सिस्टम्स सोमवार 14 जुलाई को लिस्ट होंगे। वहीं, ग्लेन इंडस्ट्रीज और एस्टन फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ 15 और 16 जुलाई को BSE-SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)