स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस का IPO 14 जुलाई तक खुला है। ₹18 के GMP के साथ, क्या यह निवेश का अच्छा मौका है? जानिए सबकुछ प्राइस बैंड, अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट सहित।
Smartworks Coworking Spaces IPO: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस का आईपीओ 10 जुलाई को ओपन हुआ। निवेशक इसमें सोमवार 14 जुलाई तक पैसा लगा सकेंगे। दूसरे दिन यानी 11 जुलाई की शाम 5 बजे तक इश्यू कुल 1.20 गुना सब्सक्राइब हो चुका। सबसे ज्यादा 1.86 गुना बोलियां NII कैटेगरी में मिलीं। इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में इश्यू 1.23 गुना, जबकि QIB में 0.64 गुना सब्सक्राइब हुआ।
लिस्टिंग से पहले कितना पहुंचा GMP?
Investorgain के मुताबिक, 11 जुलाई की रात साढ़े 8 बजे तक ग्रे मार्केट में स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस का शेयर अपने अपर प्राइस बैंड से 4.42% यानी 18 रुपए ऊपर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो इस आईपीओ की लिस्टिंग 407 से 18 रुपए+ यानी 425 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि, जरूरी नहीं कि ग्रे मार्केट के हिसाब से ही शेयर रियल मार्केट में भी लिस्ट हो।
₹80 लाख गंवाकर इस शख्स ने कैसे खड़ी की 3860 करोड़ की कंपनी?
IREDA Share: 5% से ज्यादा टूटा इरेडा स्टॉक, क्यों मची बेचने की होड़?
कितना है प्राइस बैंड?
Smartworks Coworking Spaces आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 387 से 407 रुपए के बीच तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 36 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 14,652 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं अधिकतम 12 लॉट यानी 468 शेयरों के लिए 1,90,476 रुपए की बोली लगानी होगी।
कितना है इश्यू साइज?
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 582.56 करोड़ मूल्य के 1,43,13,400 शेयर जारी करेगी। इसमें 445 करोड़ मूल्य के 1,09,33,660 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे, जबकि 137.56 करोड़ मू्ल्य के 33,79,740 शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल के तहत बेचेंगे। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 37 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है।
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट-लिस्टिंग?
14 जुलाई को आईपीओ क्लोज होने के बाद मंगलवार 15 जुलाई से अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू होगी। कामयाब निवेशकों के डीमैट खातों में 16 जुलाई तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिलता, उनके खातों में इसी दिन रिफंड आ जाएगा। लिस्टिंग BSE, NSE पर एक साथ मंगलवार 17 जुलाई को हो सकती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
