इंस्टाग्राम से हर दिन 2.5 लाख कमाती है यह लड़की, फ्लाइट में सीट को लेकर हो चुकी हैं वायरल

Published : Jun 27, 2025, 03:25 PM IST
Apoorva Mukhija

सार

दिल्ली की सोशल मीडिया स्टार अपूर्वा मुखिजा को फ्लाइट में इमरजेंसी सीट देने से मना किया गया। एयरलाइन स्टाफ़ ने उन्हें 'अनफिट' बताया, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। जानिए पूरा मामला और अपूर्वा की कहानी।

'द रिबेल किड' के नाम से मशहूर, दिल्ली की सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा हाल ही में एक फ्लाइट में हुई घटना को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूरी घटना बताई, जिसमें एयरलाइन स्टाफ़ ने उन्हें इमरजेंसी सीट देने से मना कर दिया। इसके पीछे की वजह बताई गई कि वो 'फिट' नहीं लग रही थीं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और अपूर्वा की ज़िंदगी पर लोगों का ध्यान खींचा है।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपूर्वा ने लिखा, "मैं बिना सोए फ्लाइट में सफ़र कर रही थी, जब मैंने इमरजेंसी सीट मांगी तो काउंटर पर बैठी महिला ने कहा कि ये सीट दिव्यांगों के लिए है। मुझे झटका लगा। मैंने कहा कि मैं दिव्यांग नहीं हूँ, मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ। इस पर उन्होंने कहा कि आप बीमार लग रही हैं, आपका चेहरा देखकर ऐसा लगता है।" गुस्से में अपूर्वा ने ये बात सोशल मीडिया पर शेयर की और अब एयरलाइन स्टाफ़ के व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं।

कौन हैं अपूर्वा मुखीजा?
1998 में दिल्ली में जन्मीं अपूर्वा ने जयपुर के मणिपाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका जन्म नोएडा में हुआ था। आज वो एक जानी-मानी डिजिटल इन्फ़्लुएंसर हैं। 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने मज़ेदार कंटेंट और छोटे ब्लॉग्स से लोगों का ध्यान खींचा। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। NIKE, OnePlus, Netflix, Amazon, Google, Meta, Maybelline, Kate Spade, Swiggy जैसे 150 से ज़्यादा बड़े ब्रांड्स के साथ उन्होंने काम किया है। इसके अलावा, वो वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुकी हैं। 2023 और 2024 में उन्हें फोर्ब्स की 'टॉप 100 डिजिटल स्टार्स' की लिस्ट में जगह मिली।

कितनी है सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स अपूर्वा मुखीजा की कमाई और कुल संपत्ति?
कोविड के बाद के पाँच सालों में, अपूर्वा की डिजिटल दुनिया में मौजूदगी ने उन्हें सबसे अमीर सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स में से एक बना दिया है। जून 2025 की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है और वो रोज़ाना 2.5 लाख रुपये कमाती हैं। इंस्टाग्राम पर 30 सेकंड की स्टोरी के लिए 2 लाख और रील्स के लिए 6 लाख रुपये चार्ज करती हैं। हर पोस्ट के लिए 2 से 5 लाख रुपये लेती हैं। यूट्यूब से भी हर महीने 5 लाख रुपये तक कमा लेती हैं। ब्रांड डील से हर ब्रांड के 10 लाख रुपये तक मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी से कैसे डिजिटल स्टार बनी अपूर्वा मुखीजा?
टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड से आने वाली अपूर्वा ने अपने मज़ेदार और ईमानदार कंटेंट से लोगों का दिल जीता है। सिर्फ़ पाँच सालों में उन्होंने डिजिटल दुनिया में अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया है। इस हालिया घटना ने ना सिर्फ़ उनकी सोशल मीडिया पर मौजूदगी को मज़बूत किया है, बल्कि एयरलाइन्स की सीट पॉलिसी पर भी बहस छेड़ दी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग