माधुरी दीक्षित संग वड़ा पाव खाते दिखे Apple के सीईओ, तारीफ में टिम कुक ने कही ये बात

Published : Apr 18, 2023, 10:54 AM ISTUpdated : Apr 18, 2023, 11:15 AM IST
Madhuri Dixit with Tim Cook

सार

ऐपल कंपनी का रिटेल स्टोर मुंबई में खुलने जा रहा है। इसकी ओपनिंग 18 अप्रैल मंगलवार को है। उद्घाटन के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक मुंबई पहुंचे हैं। कुक ने माधुरी दीक्षित से मुलाकात की और वड़ा पाव का लुत्फ उठाया। 

Madhuri Dixit with Apple CEO Tim Cook: ऐपल कंपनी का रिटेल स्टोर मुंबई में खुलने जा रहा है। इसकी ओपनिंग 18 अप्रैल मंगलवार को है। उद्घाटन के लिए खुद कंपनी के सीईओ टिम कुक मुंबई पहुंचे है। टिम कुक ने मुंबई में बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने माधुरी के साथ मुंबई के फेमस वड़ा पाव का मजा लिया।

माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव खाने की तस्वीर टिम कुक ने ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों के हाथों में वड़ा पाव है और वे हंसते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए टिम कुक ने कैप्शन में लिखा- ‘धन्यवाद, माधुरी दीक्षित। मुझे मेरा पहला वड़ा पाव खिलाने के लिए। ये काफी स्वादिष्ट था।

वहीं, माधुरी दीक्षित ने भी अपने ट्विटर से इसी फोटो को शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा ‘मुझे नहीं लगता कि वड़ा पाव से बढ़िया कुछ और स्वागत आपका हो सकता है। माधुरी दीक्षित के साथ टिम कुक की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

एक यूजर ने माधुरी की तारीफ करते हुए लिखा- बस, आप इसी तरह की छोटी-छोटी चीजों से दिल जीत लेती हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- इंडियन स्नैक्स दुनिया में सबसे बेस्ट हैं। एक यूजर ने ने तो टिम कुक और उनकी कंपनी ऐपल पर तंज कसते हुए कहा- अब जरा सोचकर देखिए कि वड़ा पाव अगर बिना वड़ा के खाना पड़े तो कैसा लगे? बस हम आईफोन यूजर्स भी कुछ ऐसा ही फील करते हैं जब हमें फोन के साथ चार्जर नहीं मिलता है।

कहां खुल रहा देश का पहला Apple रिटेल स्टोर :

बता दें कि देश का पहला Apple रिटेल स्टोर मुंबई में 18 अप्रैल को खुलने जा रहा है। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित ऐपल के इस स्टोर को Apple BKC नाम दिया गया है। यह करीब 22,000 स्क्वेयर फीट में बना है। इसकी सीलिंग को ट्राएंगुलर हैंडिक्राफ्ट टिम्बर से बनाया गया है। यह पूरी तरह सोलर एनर्जी से चलेगा। इसके लिए कंपनी ने सोलर पैनल्स का इस्तेमाल किया है। बता दें कि Apple के इस स्टोर में 100 कर्मचारी होंगे, जो कस्टमर्स से 20 भाषाओं में बात कर सकेंगे।

ये भी देखें : 

PHOTOS: मुंबई में खुलने जा रहा भारत का पहला रिटेल Apple स्टोर, जानें क्या है खासियत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स