मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड मॉल में मौजूद ऑफिस का कितना रेंट देगी Apple, छोटी-मोटी रकम नहीं है..

ऐपल कंपनी (Apple retail Store) का भारत में पहला ऑफिशियल स्टोर मुंबई में खुल गया है। मंगलवार 18 अप्रैल को कंपनी के सीईओ टिम कुक ने मुंबई में इस रिटेल स्टोर की ओपनिंग की। बता दें कि इस स्टोर के बदले ऐपल को हर महीने अंबानी को मोटी रकम देनी होगी।  

Apple BKC Store Rent: ऐपल कंपनी (Apple retail Store) का भारत में पहला ऑफिशियल स्टोर मुंबई में खुल गया है। मंगलवार 18 अप्रैल को कंपनी के सीईओ टिम कुक ने मुंबई में इस रिटेल स्टोर की ओपनिंग की। इस दौरान उन्होंने ही स्टोर का गेट खोलकर सबसे पहले इसका उद्घाटन किया। बता दें कि ऐपल कंपनी का यह स्टोर बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित 'रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल' में खुला है। इस स्टोर के लिए ऐपल कंपनी अंबानी को हर महीने मोटा किराया चुकाएगी।

Apple का अंबानी के साथ 11 साल का कॉन्ट्रैक्ट :

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल का यह स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में स्थित है। Apple ने करीब 20,800 स्क्वेयर फीट की जगह के लिए अंबानी के साथ 11 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। बता दें कि Apple कंपनी ने जियो मॉल में ये एक्सक्लूसिव जोन लीज पर लिया है। इससे अब ऐपल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, गूगल, सोनी, फेसबुक, एलजी जैसे करीब 22 कॉम्पिटीटर ब्रांड्स को यहां विज्ञापन करने से रोक देगा।

जानें कितना होगा किराया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस स्टोर एरिया के लिए हर महीने किराए के तौर पर अंबानी को 42 लाख रुपए देगा। इसके बाद हर तीन साल में किराया 15 प्रतिशत बढ़ जाएगा। साथ ही Apple कंपनी को पहले तीन साल के लिए 2 प्रतिशत रेवेन्यू कंट्रीब्यूशन और इसके बाद 2.5 प्रतिशत का पेमेंट करना होगा।

शुरुआत में कंपनी ने जमा किया 6 महीने का किराया :

शुरुआत में एपल कंपनी ने सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 6 महीने का किराया करीब 2.52 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं। इसके अलावा कॉमन एरिया, फैसिलिटीज और शॉपिंग सेंटर मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर हर महीने 110 रुपए वर्गफीट के हिसाब से पेमेंट करना होगा। बता दें कि Apple कंपनी के सीईओ टिम कुक ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के अलावा उनके बेटे आकाश और बेटी ईशा अंबानी से भी मुलाकात की थी।

25 देशों में 551 Apple स्टोर :

मुंबई में एपल का रिटेल स्टोर खुलने के अब 25 देशों में उसके 551 स्टोर हो गए हैं। 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में भी कंपनी का स्टोर खुलाना है। इसके बाद एपल कंपनी के स्टोर की कुल संख्या 552 हो जाएगी।

ये भी देखें : 

माधुरी दीक्षित संग वड़ा पाव खाते दिखे Apple के सीईओ, तारीफ में टिम कुक ने कही ये बात

PHOTOS: शिल्पा-रवीना से माधुरी दीक्षित तक, Apple CEO से मिलीं ये बॉलीवुड हस्तियां, अंबानी के घर भी पहुंचे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना