
Atal Pension Yojana New Form Filling Process: सरकार ने अटल पेंशन योजना (APY) में नया बदलाव कर दिया है। 1 अक्टूबर 2025 से सिर्फ नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म ही स्वीकार किया जाएगा। अगर आप भी APY में जुड़ना चाह रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद काम का है। यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि नया फॉर्म कैसे भरें और कौन-कौन सी चीजें ध्यान में रखें, ताकि कोई गलती न हो। साथ ही जानिए यह स्कीम क्या है, कैसे अप्लाई करें और इसमें कितनी पेंशन मिलती है?
APY (Atal Pension Yojana) खासतौर पर असंगठित सेक्टर के कामगारों के लिए बनाई गई पेंशन स्कीम है। इसमें 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1,000 से 5,000 रुपए तक की गारंटीड पेंशन मिलती है। पेंशन की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना योगदान करते हैं।
सरकार ने फॉर्म में कुछ नए बदलाव किए हैं। अब FATCA/CRS डिक्लेरेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि कोई विदेशी नागरिक या टैक्स रेजिडेंट तो नहीं है। इसमें सिर्फ भारतीय निवासी ही पोस्ट ऑफिस के जरिए APY में जुड़ सकते हैं। नया फॉर्म योजना की सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी Protean (पूर्व NSDL) के नए नियमों के अनुसार तैयार किया गया है। पुराने फॉर्म का अब इस्तेमाल नहीं होगा।
नए फॉर्म और नियम रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को सिंपल, पारदर्शी और सुरक्षित बनाते हैं। इससे कोई गलती या देरी नहीं होगी और भविष्य की पेंशन सुनिश्चित होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फॉर्म भरते समय गलत जानकारी न दें, इससे अकाउंट रद्द हो सकता है। मोबाइल और आधार अपडेट रखें, ताकि APY से जुड़ी नोटिफिकेशन सीधे मिले।
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: सूखा, बाढ़ या कीटों से फसल हो गई खराब? सरकार देगी मुआवजा, जानिए कैसे
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री जन धन योजना: कैसे खोलें जन धन खाता? जानिए 10000 रु OD और 2 लाख तक बीमा पाने का तरीका