Atal Pension Yojana: बिना गलती कैसे भरें नया फॉर्म, जान लें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Published : Oct 08, 2025, 04:41 PM IST
Atal Pension Yojana

सार

Atal Pension Yojana New Form: सरकार ने 1 अक्टूबर 2025 से अटल पेंशन योजना (APY) के लिए नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म लागू कर दिया है। अब सिर्फ नया फॉर्म ही स्वीकार किया जाएगा। मतलब इस योजना से जुड़ने के लिए नया फॉर्म अनिवार्य है।

Atal Pension Yojana New Form Filling Process: सरकार ने अटल पेंशन योजना (APY) में नया बदलाव कर दिया है। 1 अक्टूबर 2025 से सिर्फ नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म ही स्वीकार किया जाएगा। अगर आप भी APY में जुड़ना चाह रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद काम का है। यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि नया फॉर्म कैसे भरें और कौन-कौन सी चीजें ध्यान में रखें, ताकि कोई गलती न हो। साथ ही जानिए यह स्कीम क्या है, कैसे अप्लाई करें और इसमें कितनी पेंशन मिलती है?

अटल पेंशन योजना क्या है?

APY (Atal Pension Yojana) खासतौर पर असंगठित सेक्टर के कामगारों के लिए बनाई गई पेंशन स्कीम है। इसमें 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1,000 से 5,000 रुपए तक की गारंटीड पेंशन मिलती है। पेंशन की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना योगदान करते हैं।

APY का लाभ कौन ले सकता है?

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए।
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना चाहिए।
  • 1 अक्टूबर 2022 या बाद में इनकम टैक्स पेयर न होना।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार और मोबाइल नंबर देना जरूरी है, ताकि आपको APY से जुड़े अपडेट्स सीधे मिल सकें।

नया APY फॉर्म क्या है और इसमें क्या खास है?

सरकार ने फॉर्म में कुछ नए बदलाव किए हैं। अब FATCA/CRS डिक्लेरेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि कोई विदेशी नागरिक या टैक्स रेजिडेंट तो नहीं है। इसमें सिर्फ भारतीय निवासी ही पोस्ट ऑफिस के जरिए APY में जुड़ सकते हैं। नया फॉर्म योजना की सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी Protean (पूर्व NSDL) के नए नियमों के अनुसार तैयार किया गया है। पुराने फॉर्म का अब इस्तेमाल नहीं होगा।

अटल पेंशन योजना का नया फॉर्म कैसे भरें?

  • नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं और नया APY फॉर्म लें।
  • फॉर्म में अपने पूरा नाम, उम्र, आधार और मोबाइल नंबर भरें।
  • FATCA/CRS डिक्लेरेशन ध्यान से पढ़ें और सही जानकारी दें।
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस खाता डिटेल्स भरें।
  • फॉर्म जमा करने से पहले सभी जानकारी दोबारा चेक करें।
  • फॉर्म जमा करें और रसीद जरूर लें।

अटल पेंशन योजना में बदलाव क्यों जरूरी है?

नए फॉर्म और नियम रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को सिंपल, पारदर्शी और सुरक्षित बनाते हैं। इससे कोई गलती या देरी नहीं होगी और भविष्य की पेंशन सुनिश्चित होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फॉर्म भरते समय गलत जानकारी न दें, इससे अकाउंट रद्द हो सकता है। मोबाइल और आधार अपडेट रखें, ताकि APY से जुड़ी नोटिफिकेशन सीधे मिले।

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: सूखा, बाढ़ या कीटों से फसल हो गई खराब? सरकार देगी मुआवजा, जानिए कैसे

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री जन धन योजना: कैसे खोलें जन धन खाता? जानिए 10000 रु OD और 2 लाख तक बीमा पाने का तरीका

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें