Market Watch Hot Picks : अगस्त की शुरुआत में कई दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स ने मारुति, TVS, सन फार्मा, डाबर, कोल इंडिया जैसे स्टॉक्स पर सलाह और टारगेट प्राइस जारी किए हैं। तिमाही नतीजों और इंडस्ट्री ट्रेंड्स पर बाय, होल्ड की रेटिंग दी है। देखें लिस्ट...
स्विगी पर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बया रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 500 रुपए बताया है। कंपनी की फूड डिलीवरी और Q-Commerce सेगमेंट में शानदार ग्रोथ देखने को मिल रही है। हालांकि खर्च बढ़े हैं, लेकिन मैनेजमेंट को भरोसा है कि यह तिमाही सबसे कमजोर साबित हो सकती है। वहीं, Morgan Stanley ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट 450 रुपए का दिया है। अभी शेयर 403.95 रुपए पर हैं।
27
Dabur Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने BUY रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 575 रुपए दिया है। जबकि HSBC ने होल्ड करने की सलाह दी है और टारगेट 500 रुपए बताया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 396 रुपए का टारगेट दिया है। Q1FY26 के नतीजे अनुमान के अनुसार रहे, Q2 में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है। हालांकि, मार्जिन और रियलाइजेशन पर दबाव बना हुआ है। अभी शेयर 529.20 रुपए पर हैं।
37
TVS Motor Share Price Target
जेफरीज ने टीवीएस मोटर्स के शेयर पर भरोसा जताया है। इसे BUY रेटिंग देते हुए 3,500 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 2,809 रुपए पर है। कंपनी ने FY25-28 के लिए 13% वॉल्यूम और 24% EPS CAGR का अनुमान दिया है। EBITDA और प्रॉफिट दोनों में 30% से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की गई है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने BUY रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 14,750 रुपए दिया है। कंपनी की EBITDA में 11% गिरावट देखने को मिली है। औसत बिक्री मूल्य (ASP) भले बढ़ा हो, लेकिन मार्जिन में कमी आई है। अभी शेयर 12,521 रुपए पर है।
57
Eicher Motors Share Price Target
आयशर मोटर्स (रॉयल इनफि) कंपनी के शेयर पर मॉर्गन स्टेनली ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए 4,079 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 5,463.50 रुपए पर हैं। चिंता का कारण कंपनी की रणनीति वॉल्यूम बढ़ाने की है लेकिन मार्जिन पर उतनी सख्ती नहीं दिख रही। स्टॉक में ज्यादा उम्मीदें पहले से दाम में शामिल हैं यानी रिस्क थोड़ा ज्यादा है।
67
Coal India Share Price Target
मॉर्गन स्टेनली ने कोल इंडिया शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 410 रुपए दिया है। अभी शेयर 375.95 रुपए पर है। टारगेट न्यूट्रल रखने का कारण EBITDA उम्मीद से कम रहा है और FSA तथा E-auction दोनों ही सेगमेंट में रियलाइजेशन कमजोर देखने को मिला है। वहीं, ऑपरेटिंग खर्च भी बढ़ा है।
77
Sun Pharma Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सन फार्मा के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,948 रुपए का दिया है। कंपनी की अलग-अलग रेंज और इंडियन मार्केट में मजबूत पकड़ इसे स्थिर ग्रोथ की तरफ ले जा रही है। वहीं, HSBC ने खरीदने की सलाह देते हुए 1,850 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 1,700 रुपए पर है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई स्टॉक संबंधी सभी जानकारियां अलग-अलग ब्रोकरेज रिपोर्ट्स और मार्केट सोर्स पर बेस्ड हैं। ये निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।