Tata के बाद अब इस कंपनी ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम, 1 जुलाई से बाइक-स्कूटर महंगा

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले कारोबारी साल में अपना सबसे शानदार प्रदर्शन दिया है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 36% बढ़कर 3,968 करोड़ तक पहुंच गया। वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू 11% बढ़कर 37,456 करोड़ हो गया।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 24, 2024 8:44 AM IST

ऑटो डेस्क : टाटा मोटर्स के बाद अब एक और कंपनी ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। 1 जुलाई से नई कीमतें लागू की जाएंगी। देश की सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के बाइक और स्कूटर्स अगले महीने से महंगे (Hero MotoCorp Price Hike) हो जाएंगे। कंपनी की ओर से सोमवार, 24 जून को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि, जुलाई 2024 से चुनिंदा बाइक और स्कूटर्स के दाम बढ़ाए जाएंगे।

स्कूटर-बाइक कितने महंगे

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर मार्केट को बताया कि 1 जुलाई से उसकी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की कीमतों में 1,500 रुपए तक इजाफा होगा, जो मॉडल और शहर के आधार पर तय किया जाएगा। कंपनी ने दाम बढ़ाने का कारण बताते हुए काह कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी की वजह से दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था। ऐसे में लागत बढ़ने का कुछ हिस्सा कस्टमर्स के ऊपर पड़ेगा।

हीरो मोटोकॉर्प का प्रदर्शन

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले कारोबारी साल में अपना सबसे शानदार प्रदर्शन दिया है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 36% बढ़कर 3,968 करोड़ तक पहुंच गया। वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू 11% बढ़कर 37,456 करोड़ हो गया। कंपनी ने एक बयाने में बताया कि आने वाले साल में वह मिडिल और किफायती सेगमेंट में प्रोडक्ट लॉन्च के जरिए EV सेक्टर में आगे बढ़ेगी।

टाटा मोटर्स ने भी बढ़ाए गाड़ियों के दाम

1 जुलाई, 2024 से टाटा मोटर्स ने भी कमर्शियल वाहन के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कमर्शियल वाहन की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। यह फैसला कमोडिटी के रेट्स बढ़ने की वजह से कंपनी ने लिया है।

दिसंबर में भी बढ़ाई थी कीमतें

इससे पहले टाटा मोटर्स ने पिछले साल दिसंबर 2023 में भी अपनी कॉमर्शियल व्हीकल के दाम बढ़ाए थे। इसके बाद फरवरी में कारों की कीमतों में इजाफा किया गया था। 1 फरवरी, 2024 से गाड़ियों के दाम 3 परसेंट तक बढ़ गए थे।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 88,000 में आ जाएगी E-Scooter, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 80 किलोमीटर

 

इस दिन लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें क्यों है इतनी खास

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

General Manoj Pande 26 माह बाद हुए रिटायर,इस खास तरह से दिया गया Guard of Honour
मोदी सरकार के खिलाफ बड़े हल्लाबोल की तैयारी में INDIA गठबंधन, पूरा प्लान आया सामने
T20 World Cup 2024 Price Money: जीत पर Team India को मिले इतना करोड़| Ind vs SA T20 WC
Amarnath Yatra 2024 : पहली बार बाबा बर्फानी के दरबार आए लोगों का कितना रोमांचक रहा सफर, क्या बदला
India T20 World Cup Win: इन 6 सूरमाओं ने दिलाई भारत को जीत| Ind vs SA T20 WC