20 जुलाई से पहले-पहले तक कर लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा आपका Paytm अकाउंट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खाताधारकों के लिए कंपनी ने नोटिस जारी किया है। जिन वॉलेट में पिछले एक साल या इससे ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिन खातों में अकाउंट बैलेंस में जीरो है। उन खातों को 20 जुलाई 2024 से बंद किए जाएंगे।

Nitesh Uchbagle | Published : Jun 24, 2024 4:53 AM IST / Updated: Jun 24 2024, 11:02 AM IST

बिजनेस डेस्क. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने जीरो बैलेंस वाले और एक साल से निष्क्रिय खातों को 20 जुलाई तक बंद करने का ऐलान किया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऐसे अकाउंट यूजर्स को बंद होने से पहले 30 दिन नोटिस दिया है।

PPBL ने जारी किया नोटिस

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने नोटिस जारी कर अपने ग्राहकों से कहा है कि कृपया ध्यान दें कि जिन वॉलेट में पिछले एक साल या इससे ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिन खातों में अकाउंट बैलेंस में जीरो है। उन खातों को 20 जुलाई 2024 से बंद किए जाएंगे।

पेटीएम पर पड़ चुकी है RBI की गाज

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर कार्रवाई की थी। इसी साल 15 मार्च के बाद इनमें नई रकम को स्वीकार नहीं किया जा सकेगा। साथ ही लोन के लेनदेन बंद किए जा सकते हैं। हालांकि, खाते में जमा रकम को निकालने पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं है।

पेटीएम को चौथी तिमाही में हुआ नुकसान

हाल ही में कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे आए थे। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की कार्रवाई का असर दिखा। पेटीएम की चौथी तिमाही में पेटीएम की मालिकाना कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा 550 करोड़ रुपए का हुआ। बीते साल की चौथी तिमाही में 167.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। पेटीएम पेमेंट्स बैंक कॉर्पोरेशन पर RBI के प्रतिबंध के असर से 300 से 500 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया था।

Paytm के UPI ट्रांजेक्शन में आई गिरावट

फिनटेक कंपनी पेटीएम के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ट्रांजेक्शन के मामले में गिरावट आई है। कंपनी में बीते तीन माह से लगातार गिरावट आ रही है। अप्रैल में यह गिरावट 9% रही। अप्रैल में 1,117.3 मिलियन का लेनदेन हुआ है। इससे पहले मार्च के महीने में 1230.04 मिलियन का ट्रांजेक्शन हुआ था। जनवरी के बाद से कंपनी में संकट छाया हुआ है। इसी कारण कंपनी के UPI ट्रांजैक्शन में गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें…

हैक हुआ इस सरकारी बैंक का X अकाउंट, पिछले हफ्ते भी हैकर्स ने किया था बवाल

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

IND vs SA: T20 World Cup जीत के बाद Rahul Dravid ने Team India को लेकर क्या कहा
Deputy Speaker की पोस्ट के लिए Mamata Banerjee ने सुझाया किसका नाम? Rajnath Singh को आया फोन!
कथावाचक प्रदीप मिश्रा को नाक रगड़कर क्यों मांगनी पड़ी माफी? राधा रानी विवाद की पूरे देश में चर्चा
Virat Kohli के बाद Rohit Sharma ने भी T20I से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा दोनों का करियर
India T20 World Cup Win: Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi ने क्या कहा?| Surya Kumar Yadav|