रविवार 23 जून को सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक का ऑफिशियल X अकाउंट हैक हो गया। हैकर्स ने X हैंडल @CanaraBank_X से छेड़छाड़ कर यूजर नेम बदल दिया। बैंक ने फिलहाल ग्राहकों से ट्विटर पेज पर कुछ भी पोस्ट न करने की अपील की है।
Canara Bank Official X Account Hacked: सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। कंपनी ने रविवार 23 जून को खुद इस बात की जानकारी दी। कपंनी के मुताबिक, उसके ऑफिशियल X हैंडल @CanaraBank_X से छेड़छाड़ की गई है। हैकर ने हैंडल का यूजरनेम बदलकर 'ether.fi' कर दिया है। इसके अलावा लोकेशन की जगह पर केमैन आइलैंड दिखा रहा है।
Canara Bank ने अपने ग्राहकों से की ये अपील
केनरा बैंक ने अपना ऑफिशियल X अकाउंट हैक होने के बाद ग्राहकों से अपील की है कि वो ट्विटर पेज पर कुछ भी पोस्ट न करें। साथ ये भी कहा है कि जब पेज उनके कंट्रोल में आ जाएगा तो इसकी सूचना ग्राहकों को दे दी जाएगी।
पिछले हफ्ते Axis Bank का अकाउंट हैक हुआ था
पिछले हफ्ते ऐसी ही घटना एक्सिस बैंक के साथ भी हुई थी। तब हैकर्स ने एक्सिस बैंक के ऑफिशियल X हैंडल को हैक कर लिया था। हैकर ने ऑफिशियल अकाउंट का नाम हटा कर उसकी जगह फुल स्टॉप लगा दिया था। इसके साथ ही हैकर्स ने क्रिप्टोकरंसी से रिलेटेड अनऑथराइज्ड पोस्ट भी की थीं।
Canara बैंक की 9,000 से ज्यादा ब्रांच
केनरा बैंक की स्थापना 1906 में कर्नाटक के मैंगलोर में अम्मेम्बल सुब्बा राव पई ने की थी। पिछले कुछ साल में बैंक भारत और विदेशों में 13 सब्सिडियरी और स्पॉन्सर्ड संस्थानों के साथ एक प्रमुख फाइनेंशियल ग्रुप के रूप में सामने आया है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो केनरा बैंक सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 9,604 ब्रांच और 12,155 ATM के जरिए 11.17 करोड़ लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहा है।
ये भी देखें :
HDFC बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा, गिरावट में टॉप पर रही अंबानी की Reliance