
Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा नए साल में 22 जनवरी, 2024 को होगी। मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर देश में करीब 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने का अनुमान लगाया गया है।
50,000 करोड़ रुपये का होगा अतिरिक्त व्यापार
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देशभर में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कारोबार होने का अनुमान है। व्यापारियों ने पहले से ही इसकी तैयारी कर ली है। CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर देश भर में श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर 1 जनवरी से चलाए जाने वाले अभियान को लेकर जिस तरह लोगों में उत्साह नजर आ रहा है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि देशभर के सभी राज्यों में कारोबार के बड़े अवसर हैं।
1 जनवरी से 'हर शहर अयोध्या, घर-घर अयोध्या' कैम्पेन
CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि 1 जनवरी से 22 जनवरी तक 'हर शहर अयोध्या, घर-घर अयोध्या' नाम से अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत 1 जनवरी से होगी, जिसमें व्यापारी संगठन दुकान-दुकान जाएंगे और व्यापारियों को ध्वजा, श्रीराम की पताका, पटका और अक्षत देंगे। इसके साथ-साथ 22 जनवरी तक अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें राम संवाद, राम चौकी होगी। इसके साथ ही राम फेरियां निकाली जाएंगी और लोग अपने घरों में राम कीर्तन करेंगे।
22 जनवरी को मनेगी देश में दिवाली
CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक, 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी उस दिन देश में दिवाली मनाई जाएगी। पूरे देश के बाजारों में रोशनी होगी और लोग दीपक जलाकर अपनी खुशियां बांटेंगे। बता दें कि देश के बाजारों में राम ध्वजा, श्री राम अंग्वस्त्र सहित श्री राम के चित्र से अंकित मालाएं, लॉकेट, की रिंग, राम दरबार के चित्र, राम मंदिर के मॉडल के चित्र और कड़े-अगूंठियां समेत कई तरह के सामान मिल रहे हैं।
ये भी देखें :