बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी, रिजर्व बैंक से आई ये Good News

भारतीय अर्थव्यवस्था  की रीढ़ यानी बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। देश के बैंकों का NPA यानी नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स काफी घट गया है। इस खबर के बाद बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है। 

Ganesh Mishra | Published : Dec 28, 2023 4:31 PM IST

Banks NPA Reduce: देश के बैंकिंग सेक्टर के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बैंकों के एनपीए यानी (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) में कमी आई है। इस खबर के बाद अब बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी आ सकती है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बैंकों का ग्रॉस एनपीए (NPA) कई साल के निचले स्तर यानी 3.2 प्रतिशत पर आ गया है।

कई सालों के निचले स्तर पर पहुंचा NPA

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों के एनपीए (Non-Performing Assets) में काफी कमी आई है। बैंकों का नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट रेशियो भी घटकर कई सालों के निचले स्तर यानी 0.8 प्रतिशत पर आ गया है। RBI की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट (FSR) के मुताबिक, बैंकों का जीएनपीए (GNPA) अनुपात भी घटकर कई साल के निचले स्तर 3.2 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

बैंकों के लिए पॉजिटिव संकेत

रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर, 2023 में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) 27.6 प्रतिशत, ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेशियो 4.6 प्रतिशत और रिटर्न ऑन एसेट (ROA) 2.9 प्रतिशत रहा है। RBI की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट (FSR) के मुताबिक, कमर्शियल बैंक मिनिमम कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे।

सभी बैंकिंग शेयरों में दिखी तेजी

बैंकों के NPA में आई कमी का सीधा असर बैंकिंग स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है। गुरुवार 28 दिसंबर को बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 226 अंकों की तेजी के साथ 48508 के लेवल पर पहुंच चुका है। गुरुवार को SBI के शेयर में 0.44 प्रतिशत, HDFC बैंक में 0.11 प्रतिशत, Axis Bank में 0.11 प्रतिशत, ICICI Bank में 0.36% की तेजी देखी गई। वहीं पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 4.03 प्रतिशत, Indusind बैंक में 0.82 प्रतिशत और IDBI बैंक में 0.38% की तेजी रही।

ये भी देखें : 

इन 10 शेयरों ने कराई बंपर कमाई, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड 

Read more Articles on
Share this article
click me!