₹960 करोड़ का ऑर्डर! रॉकेट बना डिफेंस कंपनी का शेयर, लगा दी पैसों की झड़ी

Published : Jan 17, 2025, 05:26 PM IST
Share Market

सार

आजाद इंजीनियरिंग को ₹960 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे शेयर में दो दिन में ही 7% की तेजी आ चुकी है। सालभर में इस शेयर ने 150% का रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में शुक्रवार 17 जनवरी को एक बार फिर गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स जहां 400 अंक डाउन है, वहीं निफ्टी में भी 110 प्वाइंट की गिरावट है। मार्केट में अफरा-तफरी के माहौल के बीच भी डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर से जुड़ा आजाद इंजीनियरिंग का शेयर करीब 0.85% की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। इस कंपनी को हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद स्टॉक रॉकेट बन गया है।

2 दिन में 7% से ज्यादा उछला शेयर

Azad Engineering के शेयर में पिछले 2 दिन के दौरान 7 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी को मिला 960 करोड़ रुपए का ऑर्डर है। आजाद इंजीनियरिंग को अमेरिका की GE Vernova International कंपनी से 11.2 करोड़ डॉलर के एडवांस्ड गैस टरबाइन इंजनों के लिए कॉम्प्लेक्स रोटेटिंग और स्टेशनरी एयरफॉइल्स की सप्लाई के लिए ये ऑर्डर मिला है। इससे पहले कंपनी ने नवंबर, 2024 में जापान की मित्सुबिशी के साथ भी 700 करोड़ रुपए का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

करोड़पति बनाने की कुव्वत! शेयर जिसने 2 साल में बनाया 13 गुना अमीर

सालभर में 150 प्रतिशत का रिटर्न

आजाद इंजीनियरिंग के स्टॉक ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को करीब 150% का रिटर्न दिया है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 42.3 प्रतिशत बढ़कर 21.07 करोड़ रुपए रहा। वहीं, सालाना आधार पर रेवेन्यू 34.5 प्रतिशत बढ़कर 111.41 करोड़ रुपए रहा।

क्या करती है आजाद इंजीनियरिंग

आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑयल एंड गैस और पावर सप्लाई जैसी इंडस्ट्रीज के लिए प्रिसिजन फोर्ज्ड और मशींड इक्विपमेंट्स बनाती है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 9,990 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है। सितंबर, 2024 तक इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 65.90 प्रतिशत थी। 

ये भी देखें : 

शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले

हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर