IPO: लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की धूम, 141 रुपए प्लस है GMP

Baazar Style Retail का IPO 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खुल रहा है, जिसके जरिए कंपनी ₹834.68 करोड़ जुटाएगी। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹370 से ₹389 प्रति शेयर तय किया है। शेयरों का अलॉटमेंट 4 सितंबर को होगा और लिस्टिंग 6 सितंबर को होगी।

Baazar Style Retail: बाजार स्टाइल रिटेल का आईपीओ 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 834.68 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है। इश्यू के तहत 148 करोड़ मूल्य के 21,456,947 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 686.68 करोड़ मूल्य के 17,652,320 शेयरों को कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

Baazar Style Retail IPO का प्राइस बैंड

Latest Videos

कंपनी ने Baazar Style Retail के आईपीओ का प्राइस बैंड 370 से 389 रुपए के बीच तय किया है। इश्यू का लॉट साइज 38 शेयरों का है। यानी अगर कोई निवेशक अपर प्राइस बैंड 389 रुपए के हिसाब से बोली लगाता है तो एक लॉट के लिए उसे 14,782 रुपए का निवेश करना होगा। रिटेल इन्वेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें 1,92,166 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Baazar Style Retail IPO में कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

Baazar Style Retail के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 4 सितंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 5 सितंबर तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 5 सितंबर को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। BSE-NSE पर शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार 6 सितंबर को होगी।

कितना चल रहा Baazar Style Retail IPO का GMP

ग्रे मार्केट में Baazar Style Retail का शेयर फिलहाल 141 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी अभी के हिसाब से ये अपने अपर प्राइस बैंड 389 से 141 रुपए प्लस मतलब 530 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले ग्रे मार्केट से कहीं ज्यादा कंपनी की बैलेंस शीट और फंडामेंटल्स को देखना जरूरी होता है।

ये भी देखें : 

घट सकती है आपके लोन की EMI, जानें कहां से आ रही Good News

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit