कौन हैं केवन पारिख, जो संभालेंगे ऐपल इंक की कमान, जानें मंथली कितना कमाते हैं

भारतीय मूल के केविन पारेख को एप्पल इंक का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया गया है। पारेख 1 जनवरी 2025 से यह पद संभालेंगे। वह पिछले 11 सालों से एप्पल में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।

Nitesh Uchbagle | Published : Aug 27, 2024 12:05 PM IST

बिजनेस डेस्क. भारतीय मूल के केविन पारेख अब एप्पल इंक में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किए गए हैं। फिलहाल वह कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट है। 52 साल के केविन पारेख 1 जनवरी 2025 से कंपनी में CFO की पोस्ट संभालेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले लुका मैस्त्री कंपनी में CFO के पद पर थे।

टीम कुक ने कंपनी के नए CFO केविन पारेख पर पूरा भरोसा हैं। वह लंबे समय से एप्पल में अलग-अलग टीम का हिस्सा रहे है। वहीं, लुका मिस्त्री ने कहा कि केविन पारेख कंपनी को मजबूती देंगे।

Latest Videos

एप्पल में 11 साल से दे रहे सर्विस

केविन पारेख एप्पल में 11 साल से सर्विस दे रहे हैं। उन्होंने कंपनी का फाइनेंशियल स्ट्रैटेजिस और ऑपरेशन में योगदान दिया है। केविन पारेख की फाइनेंशियल टीम का अहम हिस्सा बनते गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं और उनकी टीम का अहम हिस्सा हैं।

जानें कितनी मिलेगी सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केविन पारेख को CFO की पोस्ट के लिए 243 हजार डॉलर की सैलरी मिलेगी। इसमें हर साल 74 हजार डॉलर इंसेटिव मिलेगा। इसके अलावा इसमें बोनस, स्टॉक, कमीशन, प्रॉफिट शेयर भी मिल सकता है।

जानें कहा से की करियर की शुरुआत

केविन पारेख मिशिगन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने थॉम्पसन रायटर्स और जनरल मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों में अपनी सेवाएं दी है। रायटर्स में उन्होंने चार साल फाइनेंस टीम में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम किया है। वहीं, जनरल मोटर्स में उन्होंने बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर की पोस्ट पर काम किया था।

 

CFO बनाने की थी लंबे वक्त से तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केविन पारेख को लुका मैस्त्री CFO के पोस्ट के लिए लंबे वक्त से तैयार कर रहे थे। इससे पहले वह सेल्स, रिटेल और मार्केटिंग डिपार्टमेंट भी संभाल चुके हैं। ऐसे में उन्हें एप्पल के कारोबार की अच्छी समझ है।

यह भी पढ़ें…

घर के रेनोवेशन में कहां से आएगा पैसा? कंफ्यूज हैं तो अपनाए ये रास्ता

बाल आधार में करना है बदलाव, जानें कितनी लगेगी फीस, क्या है प्रॉसेस

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता