सार

घर के रेनोवेशन या नया कमरा बनवाने जैसे कामों के लिए होम इंप्रूवमेंट लोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज दरों पर उपलब्ध होता है और इस पर टैक्स छूट भी मिलती है।

बिजनेस डेस्क : घर रेनेवोट कराने में अच्छा-खासा खर्चा आ सकता है। नए कमरे बनवाना हो या फर्नीचर से जुड़ा कोई काम तो पैसों की जरूरत पड़ता है। बहुत से लोग इसके लिए होम लोन (Home Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) का ऑप्शन चुनते हैं। हालांकि, इनका ब्याज ज्यादा हो सकता है। ऐसे में आप घर में कुछ काम करवाने के लिए होम इंप्रूवमेंट लोन (Home Improvement Loan) का ऑप्शन चुन सकते हैं। जानिए यह क्या होता है और कितना फायदेमंद है...

होम इंप्रूवमेंट लोन किस काम के लिए मिलता है

बैंक या फाइनेंशियल कंपनियों से आप पुराने मकान में ही कोई नया काम करवाने के लिए होम इम्प्रूवमेंट लोन ले सकते हैं। ये लोन घर के रिनोवेशन, कमरे बनवाने, बाथरूम की संख्या बढ़ाने, डिजाइन या अन्य काम करने के लिए मिलता है।

Home Improvement Loan के फायदे

पर्सनल लोन की तुलना में होम इंप्रूवमेंट लोन का इंटरेस्ट रेट काफी कम होता है, मतलब इसके लिए ब्याज (Home Improvement Loan Interest Rate) कम चुकाना पड़ता है। देश के कई बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां होम इंप्रूवमेंट लोन देती हैं।इस लोन के लिए चुकाए जाने वाले ब्याज पर टैक्स छूट का भी दावा कर सकते हैं।

सबसे सस्ता होम इंप्रूवमेंट लोन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी अगर आप होम इंप्रूवमेंट लोन लेना चाहते हैं तो केनरा बैंक (Canara Bank) सबसे सस्ती ब्याज पर लोन दे रहा है। बैंक 6.90 फीसदी की शुरुआती ब्याज दरों पर होम इंप्रूवमेंट या होम रेनोवेशन लोन उपलब्ध करा रहा है। इसके बाद सबसे सस्ता होम रेनोवेशन लोन बैंक ऑफ बड़ौदा में 8.40 फीसदी की शुरुआती ब्याज दरों पर मिल रहा है। IIFL 8.90 फीसदी ब्याज दर, PNB हाउसिंग फाइनेंस 9.10 फीसदी, HDFC बैंक 10.50 फीसदी, टाटा कैपिटल 10.99 फीसदी की ब्याज दर पर पर होम इंप्रूवमेंट लोन दे रहा है।

इसे भी पढ़ें

घट सकती है आपके लोन की EMI, जानें कहां से आ रही Good News

 

PM Vishwakarma Yojana से कैसे पा सकते हैं कम ब्याज दर पर लोन?