सार

पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाए गए बाल आधार कार्ड को एक निश्चित उम्र के बाद अपडेट करना जरूरी है। बच्चों के बाल आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डेटा को दो बार मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है।

बिजनेस डेस्क. हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। इसकी मदद से हर सरकारी का योजना में लाभ लेने के लिए इस दस्तावेज की जरूरत होती है। वहीं, बच्चे के एडमिशन से लेकर कई बार आइडेंटिफिकेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड में भी दो अलग-अलग कैटेगरी में दिए जाते हैं। एक कैटेगरी के लिए रेगुलर आधार कार्ड जारी होता है। वहीं, दूसरी कैटेगरी पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाई गई है। इसे बाल आधार कार्ड या ब्लू आधार कार्ड के तौर पर जाना जाता है। एक उम्र के बाद बच्चों का आधार कार्ड अपग्रेड करना होता है। आइए जानते है इसकी प्रोसेस...

दो बार फ्री में अपडेट होते हैं बाल आधार

बच्चे की उम्र 5 साल होने के बाद बाल आधार को अपडेट करना बेहद जरूरी होता है। अगर आपको भी अपने बच्चे के बाल आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डेटा को अपग्रेड करना फ्री है। बायोमेट्रिक डेटा में फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो  को 5 से 7 साल की उम्र के बीच और 15-17 की उम्र में एक बार फ्री में अपडेट किया जा सकते हैं। लेकिन बच्चे इन एज ग्रुप अपग्रेड करने के लिए 100 रुपए की फीस देनी होगी।

इसलिए जरूरी होता है, बाल आधार कार्ड

बाल आधार कार्ड में आधार नंबर, जनसांख्यिकी और एक क्यूआर कोड होता है। इसमें स्कूल एडमिशन, पासपोर्ट एप्लीकेशन और बैंक अकाउंट खोलने तक सभी सरकारी कामों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

बाल आधार कार्ड के लिए ऐसे अप्लाई करें

बाल आधार कार्ड या ब्लू आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही आइडेंटिफिकेशन प्रूफ और रेजिडेंस प्रूफ के तौर पर काम आता है।

  • पालक को अपने बच्चे के साथ आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाए।
  • यहां पालक को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा।
  • यहां से आधार नामांकन का फॉर्म भरें, इसके साथ ही बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट भी अटैच करें।
  • एनरोलमेंट सेंटर पर बच्चे की फोटो ली जाएगी
  • कुछ समय बाद ही बाल आधार कार्ड दर्ज पते पर भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…