Bajaj Housing Finance IPO: तय हुआ प्राइस बैंड,जानें 1 लॉट के लिए चाहिए कितनी रकम

Published : Sep 03, 2024, 05:10 PM IST
cash0

सार

Bajaj Housing Finance का IPO 9 सितंबर को खुलेगा, जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड तय कर दिया है। 

Bajaj Housing Finance IPO Price Band: बजाज समूह की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Bajaj Housing Finance का आईपीओ 9 सितंबर को खुलने जा रहा है। निवेशक इसमें 11 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। मंगलवार 3 सितंबर को कंपनी ने इसका प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 6560 करोड़ रुपए जुटाएगी।

Bajaj Housing Finance IPO का प्राइस बैंड

Bajaj Housing Finance के आईपीओ के लिए कंपनी ने 66 से 70 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, इसके एक लॉट का साइज 214 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 14980 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं, इसमें मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2782 शेयरों के लिए बोली लगाने पर आपको 1,94,740 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

जानें कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

11 सितंबर को Bajaj Housing Finance IPO का इश्यू क्लोज हो जाएगा। इसके बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को किया जाएगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 13 सितंबर को रिफंड आ जाएगा। जिन इन्वेस्टर्स को आईपीओ में शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में इसी दिन क्रेडिट कर दिए जाएंगे। बता दें कि शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर, 2024 को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

जानें किसके लिए IPO का कितना हिस्सा रिजर्व

6560 करोड़ रुपए मूल्य के इस आईपीओ का आधा यानी 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और बाकी बचा 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 3,560 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि 3000 करोड़ रुपये कीमत के शेयर प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। इस आईपीओ के जरिये प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे।

जानें कितना चल रहा IPO Bajaj Housing Finance का GMP

Bajaj Housing Finance IPO का आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में छाया हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल इसका जीएमपी 49 रुपए चल रहा है। इसके हिसाब से देखें तो शेयर अपने अपर प्राइस बैंड यानी 70 रुपए से 49 रुपए प्लस यानी 119 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम अनुमानों के आधार पर होता है, इसलिए आईपीओ में निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल का एनालिसिस करना जरूरी होता है।

ये भी देखें : 

Bazaar Style Retail IPO: दूसरे दिन भी छाया रहा क्रेज,जानें अब तक कितना भरा इश्यू

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग